Darbhanga News: सड़क हादसे में बघौल के बाइक सवार युवक की मौत

Darbhanga News:मंगलवार की की देर रात चौवनमा चौक मुरैठा से पूरब अमर साइकिल दुकान के सामने सड़क दुर्घटना में बाइक चालक की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी.

By PRABHAT KUMAR | November 26, 2025 10:18 PM

Darbhanga News: जाले. जोगियारा-कमतौल मुख्य मार्ग में मंगलवार की की देर रात चौवनमा चौक मुरैठा से पूरब अमर साइकिल दुकान के सामने सड़क दुर्घटना में बाइक चालक की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. वहीं बाइक पर सवार एक युवक बुरी तरह घायल हो गया. मृतक की पहचान देवरा-बंधौली पंचायत के बघौल निवासी सिकिंदर चौपाल के 25 वर्षीय पुत्र जीतन चौपाल के रूप में हुई. वहीं घायल मृतक का पड़ोसी अवधी चौपाल के पुत्र पच्चू चौपाल बताया गया है. बताया जाता है कि मंगलवार की रात लगभग साढ़े दस बजे दो बाइक (बीआर 07एवी- 6063) से कमतौल से घर लौट रहे थे, इसी क्रम में कमतौल की तरफ जा रहे एक ट्रैक्टर में लगे मिक्सचर मशीन में जोरदार टक्कर मार दी. इस घटना में बाइक चालक की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. वहीं सवार बुरी तरह घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए सीएचसी ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार कर गंभीर स्थिति देख उसे डीएमसीएच रेफर कर दिया. इधर घटना की सूचना मिलते ही प्रभारी थानाध्यक्ष दीपशिखा सदल-बल वहां पहुंची. शव को कब्जे में लेते हुए दोनों वाहनों को जब्त कर लिया. इस संबंध में प्रभारी थानाध्यक्ष ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौप दिया जायेगा. वहीं परिजनों ने बताया गया कि दोनों कमतौल में पेंटिंग का काम कर बाइक से घर लौट रहा था. मृतक जीतन चौपाल की शादी पिछले ही वर्ष हुई थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है