Darbhanga News: सरेराह मोबाइल छीनने में गिरे बाइक सवार अपराधी, लोगों को जुटता देख गाड़ी छोड़ फरार
Darbhanga News:बाइक सवार बदमाशों ने नजरा-मोहम्दा के विशनपुर निवासी मो. नौशाद की मोबाइल झपट ली.
Darbhanga News: मनीगाछी. स्थानीय थाना क्षेत्र के नजरा मुख्य सड़क पर बाइक सवार बदमाशों ने नजरा-मोहम्दा के विशनपुर निवासी मो. नौशाद की मोबाइल झपट ली. हालांकि भगाने के क्रम में दो बाइक सवार बदमाश असंतुलित होकर गिर गये, लेकिन जब तक लोग जमा होते सभी बाइक छोड़ भाग निकले. पीड़ित के अनुसार अन्य दिनों की भांति वह सकरी के निजी अस्पताल से 22 नवंबर की देर शाम गांव लौट रहा था. इसी बीच उसकी बाइक के पीछे एक मोटरसाइकिल पर सवार चार लोग पीछा करने लगे. नजदीक आते ही इसमें से एक अपराधी नौशाद की पॉकेट में रखा मोबाइल छीनकर भागने लगा. छीनने के दौरान चालक का संतुलन बिगड़ जाने के कारण दो अपराधी बीच सड़क पर ही गिर गये. नौशाद के चौकीदार व कुछ अन्य लोगों को जानकारी देते हुए शोर मचाया. चौकीदार सहित अन्य लोगों के द्वारा पीछा करते देख सभी अपराधी अपनी बाइक छोड़ पैदल ही भाग खड़े हुए. इस संबंध में थानाध्यक्ष रंजीत कुमार सिंह ने बताया कि छिनतई में शामिल सभी अपराधियों को जल्द पकड़ लिया जायेगा. अपराधी की बाइक जब्त कर ली गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
