एमसीएच में मरीजों को बड़ी राहत, एक्स-रे यूनिट चालू

डीएमसीएच परिसर स्थित मदर एंड चाइल्ड हेल्थ (एमसीएच) केंद्र में मरीजों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए एक्स-रे यूनिट की शुरुआत कर दी गई है. इस नई व्यवस्था से गर्भवती महिलाओं और बच्चों की जांच अब उसी भवन में संभव हो सकेगी.

By RANJEET THAKUR | December 15, 2025 10:34 PM

दरभंगा. डीएमसीएच परिसर स्थित मदर एंड चाइल्ड हेल्थ (एमसीएच) केंद्र में मरीजों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए एक्स-रे यूनिट की शुरुआत कर दी गई है. इस नई व्यवस्था से गर्भवती महिलाओं और बच्चों की जांच अब उसी भवन में संभव हो सकेगी. अब तक आधारभूत संरचना और मैनपावर की कमी के कारण एमसीएच में एक्स-रे जांच की सुविधा उपलब्ध नहीं थी. एक्स-रे यूनिट के अभाव में गर्भवती महिलाओं और बच्चों को जांच के लिए अस्पताल के दूसरे विभागों या बाहरी जांच केंद्रों का सहारा लेना पड़ता था. इससे मरीजों को बार- बार अस्पताल का चक्कर लगाना पड़ता था. समय और पैसे की बर्बादी होती थी. कई बार गंभीर स्थिति में मरीजों को जांच में देरी का सामना करना पड़ता था. अब यह समस्या दूर हो गयी है.

समय पर हो सकेगा इलाज

अब एमसीएच में ही एक्स-रे यूनिट शुरू होने से जांच प्रक्रिया काफी आसान हो गई है. गर्भवती महिलाओं की आवश्यक जांच, दुर्घटना या बीमारी की स्थिति में बच्चों की हड्डियों और फेफड़ों की जांच, अब तुरंत की जा सकेगी. इससे समय पर इलाज संभव होगा और जटिलताओं का खतरा भी कम होगा. अस्पताल प्रशासन के अनुसार, लंबे समय से एमसीएच में एक्स-रे सुविधा की आवश्यकता महसूस की जा रही थी. मरीजों की बढ़ती संख्या और जांच की जरूरत को देखते हुए यह कदम उठाया गया है. यूनिट के संचालन के लिए आवश्यक तकनीकी स्टाफ की तैनाती भी की गई है, ताकि जांच में किसी प्रकार की बाधा न आए.

तुरंत एक्सरे जांच की होती जरुरत

विभागीय चिकित्सकों का कहना है कि गर्भावस्था के दौरान कई बार ऐसी स्थिति उत्पन्न होती है, जहां तुरंत एक्स-रे या अन्य रेडियोलॉजिकल जांच की आवश्यकता पड़ती है. इसी तरह बच्चों में निमोनिया, हड्डी टूटने या अन्य आंतरिक समस्याओं की पहचान के लिए एक्स-रे बेहद जरूरी होता है. नई सुविधा से डॉक्टरों को सटीक निदान में मदद मिलेगी.

मरीज व परिजनों ने किया स्वागत

मरीजों और उनके परिजनों ने इस पहल का स्वागत किया है. उनका कहना है कि अब उन्हें अलग-अलग विभागों में भटकना नहीं पड़ेगा. एक ही परिसर में जांच और इलाज की सुविधा मिलने से परेशानी काफी कम हो गई है. अस्पताल प्रशासन का मानना है कि एक्स-रे यूनिट की शुरुआत से मदर एंड चाइल्ड हेल्थ केंद्र की सेवाओं में उल्लेखनीय सुधार होगा. आने वाले समय में अन्य आवश्यक जांच सुविधाएं भी चरणबद्ध तरीके से शुरू की जाएंगी, ताकि माताओं और बच्चों को बेहतर और सुरक्षित स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जा सकें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है