Darbhanga News: मानवीय संवेदना और जन सरोकार को गहरे अर्थ में व्यक्त करती पुस्तक भोर पाखी

Darbhanga News:डॉ निशंक ने कहा कि यह गीत संग्रह हमारी मानवीय संवेदना और जन सरोकार को गहरे अर्थ में व्यक्त करता है.

By PRABHAT KUMAR | November 10, 2025 8:21 PM

Darbhanga News: दरभंगा. एमएलएसएम कॉलेज, दरभंगा के पूर्व प्राध्यापक सह प्रसिद्ध गीतकार डॉ अमरकांत कुमर की सद्यः प्रकाशित गीत संग्रह ”भोर पाखी” का विमोचन देहरादून स्थित लेखक गांव में पूर्व केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने किया. विश्व के प्रथम लेखक गांव देहरादून में स्पर्श हिमाचल महोत्सव के दौरान पुस्तक का विमाेचन किया गया. डॉ निशंक ने कहा कि यह गीत संग्रह हमारी मानवीय संवेदना और जन सरोकार को गहरे अर्थ में व्यक्त करता है. कहा कि यह पुस्तक हमारी संवेदना का साक्षी है. गीतकार डॉ कुमर को गीत संग्रह के लिए बधाई दी. डॉ कुमर का यह दूसरा गीत संग्रह है. महोत्सव में विश्व भर के लगभग 65 देशों से हिन्दी प्रेमी और भारतीय संस्कृति प्रेमी विद्वानों का जुटान हुआ था. प्रमुख लोगों में महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि, आचार्य बालकृष्ण, केन्द्रीय मंत्री किरण रिरिजू,, पृथ्वी सिंह रूपन, डॉ अनिल जोशी, प्रसिद्ध गायक कैलाश खेर आदि शामिल थे. समारोह में उद्घाटन के बाद चार समानांतर सत्रों में शिक्षा, संस्कृति, भाषा, साहित्य, सृजन आदि विषयों पर चर्चा की गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है