Darbhanga News: भागवत कक्षा ईश्वर से साक्षात्कार का माध्यम

Darbhanga News:परबत्ता में आयोजित सात दिवसीय भागवत कथा को लेकर रविवार को कलश शोभा यात्रा निकाली गयी.

By PRABHAT KUMAR | April 20, 2025 10:22 PM

Darbhanga News: गौराबौराम. परबत्ता में आयोजित सात दिवसीय भागवत कथा को लेकर रविवार को कलश शोभा यात्रा निकाली गयी. शोभा यात्रा में 151 कन्याओं ने हिस्सा लिया. नये परिधान में गाजे-बाजे के संग सिर पर कलश लेकर कन्याएं कथा स्थल से निकलकर कमला नदी के तट पर पहुंची. वहां मंत्रोच्चारण के बीच कलश में पवित्र जल भर कथा स्थल पर स्थापित किया. इसके साथ ही भागवत कथा का शुभारंभ हो गया. इससे क्षेत्र भक्तिमय हो गया है. हिंदू सनातन सामाजिक संस्था के गजेंद्र झा ने बताया कि भागवत कथा सुनने से जीवन धन्य हो जाता है. वहीं पहले दिन कथावाचक पंडित वेदानंद शास्त्री ने कहा कि भागवत कथा ईश्वर के साक्षात्कार का माध्यम है. इससे ध्यान, ज्ञान, वैराग्य व मुक्ति मिलती है. उन्होंने कहा कि कथा सुनने से गृहस्थ जीवन में रहते हुए भी धर्म, अर्थ, काम व मोक्ष प्राप्त कर सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है