भाकपा माले की टीम ने छात्रावास पहुंचकर लिया जायजा

कबिलपुर गांव स्थित राजकीय अंबेडकर आवासीय उच्च विद्यालय के बच्चे दो दिनों से बीमार पड़ रहे हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | May 15, 2024 10:51 PM

बहादुरपुर. कबिलपुर गांव स्थित राजकीय अंबेडकर आवासीय उच्च विद्यालय के बच्चे दो दिनों से बीमार पड़ रहे हैं. इसे लेकर छात्रावास संचालक कुछ भी बताने से परहेज कर रहे हैं. बुधवार को भाकपा माले की जांच टीम छात्रावास पहुंची. टीम में जिला स्थायी समिति सदस्य नन्द लाल ठाकुर, दिनेश पासवान, माले प्रखंड सचिव विनोद कुमार सिंह, दीपन कुमार पासवान शामिल थे. टीम में शामिल सदस्यों ने स्थल देखा. कमरा में क्षमता से ज्यादा छात्रा रह रही है. घनी आबादी के बीच स्कूल है. खेल मैदान भी नहीं है. जांच दल ने ऑक्सीजन की कमी महसूस किया. एचएम से बात करने पर पता चला कि कुछ छात्रा पहले से टीवी से ग्रस्त हैं. फिलहाल सांस लेने में दिक्कत, दम फुलने व बेचैनी रहने के कारण दर्जनों छात्रा को अस्पताल में भर्ती किया गया है. घटना स्थल पर न तो एम्बुलेंस की व्यवस्था थी और न ही चिकित्सकों की टीम. बुधवार को भी दो छात्रा बीमार पड़ी है. छात्रावास की तीन छात्रा अनुराधा कुमारी, प्रीति कुमारी व सोनपरी कुमारी अस्पताल में हैं. उनके पिता का कहना है तीन दिन से पानी चढ़ रहा है. वहीं डाक्टर का कहना है कि खून-पेशाब जांच करनी है. उसके बाद ही कुछ कहा जा सकता है. एस्बेस्टस से घिरे रहने के कारण छात्राओं का कमरा अत्यधिक गर्म हो जाता है. भवन के पीछे जाने पर गंदगी की भरमार लगी हुई थी. जांच टीम में शामिल सदस्यों ने प्रशासन से युद्ध स्तर पर सभी सुविधा बहाल करने एवं आवासीय विद्यालय का निर्माण जल्द करने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version