Darbhanga News: गृहप्रवेश को लेकर लाभुकों को मिली प्रतीकात्मक चाबी

Darbhanga News:वित्तीय वर्ष 2024-25 में प्राप्त अतिरिक्त लक्ष्य के विरुद्ध स्वीकृति आवास का एकमुश्त प्रथम किस्त भुगतान तथा निर्माण पूर्ण आवासों में गृहप्रवेश कार्यक्रम हुआ.

By PRABHAT KUMAR | March 24, 2025 10:27 PM

Darbhanga News: दरभंगा. प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत वित्तीय वर्ष 2024-25 में प्राप्त अतिरिक्त लक्ष्य के विरुद्ध स्वीकृति आवास का एकमुश्त प्रथम किस्त भुगतान तथा निर्माण पूर्ण आवासों में गृहप्रवेश कार्यक्रम हुआ. डीडीसी चित्रगुप्त कुमार की अध्यक्षता में जिलास्तरीय कार्यक्रम समाहरणालय में आयोजित था. प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिये प्राप्त अतिरिक्त लक्ष्य 16 हजार 113 के विरुद्ध 13 हजार 536 योग्य लाभार्थियों को पूर्व में स्वीकृति प्रदान की गयी थी. साथ ही 05 मार्च 2025 से 24 मार्च 2025 तक 658 लाभुकों की स्वीकृति दी गयी थी. स्वीकृति प्राप्त लाभुकों को प्रथम किस्त की राशि, प्रति लाभार्थी 40 हजार हस्तांतरित किया गया. सदर, बहादुरपुर एवं हनुमाननगर के 05-05 लाभार्थियों को डीडीसी एवं निदेशक, लेखा प्रशासन एवं स्वनियोजन ने गृहप्रवेश को लेकर प्रतीकात्मक चाबी एवं योग्य लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र दिया. सदर प्रखंड की लाभुक संगीता देवी, दिनेश सहनी, फूल बीबी, राखी देवी, विनीता देवी, रंजीत महतो, फूल कुमारी देवी, नीलम देवी एवं सुनीता देवी शामिल हैं. बहादुरपुर प्रखंड की माया देवी, सजो देवी, अनीता देवी, गौड़ी देवी, मुन्नी देवी, नीलम देवी, शैलो देवी, बबीता देवी, सुधीरा देवी, इंदु देवी तथा हनुमाननगर प्रखंड की भाग्यश्री देवी, खुशबुदा देवी, मालती देवी, शामली देवी, शमीना खातुन, नाजनी खातुन, लक्ष्मीनिया देवी, पूनम देवी, कमली देवी को लाभ हस्तगत कराया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है