Darbhanga News: माधवेश्वर परिसर में आषाढ़ी नवरात्र का शुभारंभ

Darbhanga News:मां श्यामा मंदिर न्यास समिति की ओर से आषाढ़ी नवरात्र का माधवेश्वर परिसर में शुभारंभ हुआ.

By PRABHAT KUMAR | June 26, 2025 10:28 PM

Darbhanga News: दरभंगा. मां श्यामा मंदिर न्यास समिति की ओर से आषाढ़ी नवरात्र का माधवेश्वर परिसर में शुभारंभ हुआ. न्यासी सह संस्कृत विश्वविद्यालय के प्राध्यापक संतोष पासवान यजमान बनें. मौके पर न्यास समिति के उपाध्यक्ष कमलाकांत झा ने कहा कि नवरात्रा के दौरान प्रत्येक दिन नौ पंडितों द्वारा दुर्गा सप्तशती का संपुट पाठ किया जायेगा. प्रभारी सह सचिव मधुबाला सिन्हा ने बताया कि संपुट पाठ के बाद न्यास समिति के सौजन्य से श्रद्धालुओं एवं आगंतुकों के बीच कढ़ी-चावल का प्रसाद वितरण किया जायेगा. संतोष पासवान ने श्रद्धालुओं से नवरात्रा पाठ व आरती में भाग लेने की अपील की. मौके पर न्यास समिति के प्रभारी प्रबंधक रमानाथ झा, पंडित ताराकांत झा, भजन गायक शिव कुमार गुप्ता, उज्ज्वल कुमार, सुनील कुमार पासवान ,पंकज ठाकुर आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है