Darbhanga News: निःशुल्क विधिक सेवा के हकदार व्यक्तियों के बनें मददगार

Darbhanga News:अधिवक्ताओं को चाहिए कि वे इस योजना से जुड़कर निःशुल्क विधिक सेवा के हकदार व्यक्तियों का मददगार बनें.

By PRABHAT KUMAR | May 24, 2025 10:55 PM

Darbhanga News: दरभंगा. जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से एडीआर सह मध्यस्थता केंद्र में न्याय विभाग, विधि एवं न्याय मंत्रालय, भारत सरकार के न्याय बंधु योजना पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार विनोद कुमार तिवारी ने कहा कि न्याय बंधु योजना गरीब, असहाय, आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को निःशुल्क विधिक सेवा उपलब्ध कराने के लिए विधि विभाग की अच्छी पहल है. अधिवक्ताओं को चाहिए कि वे इस योजना से जुड़कर निःशुल्क विधिक सेवा के हकदार व्यक्तियों का मददगार बनें. जिला सह अपर सत्र न्यायाधीश प्रथम संतोष कुमार पाण्डेय ने कहा कि वर्तमान में विज्ञान एवं प्रद्योगिकी का युग है. भविष्य में यह और बेहतर होगा. ऐसे में सभी को ऑनलाइन विधिक सेवाओं के प्लेटफार्म जैसे न्यायबंधु एप्लिकेशन, नालसा एप्लिकेशन एवं पोर्टल आदि से जुड़ना चाहिए. जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश तृतीय सुमन कुमार दिवाकर ने अधिवक्ताओं से अपील की कि स्वेच्छा से अपना समय और सेवा देने के इच्छुक अधिवक्ताओं को न्याय बंधु ऐप से जुड़कर खुद को पंजीकृत कराना चाहिए. कहा कि खासकर युवा अधिवक्ताओं को तो अवश्य ही इस योजना में शामिल होना चाहिए, ताकि वे अपने आपको कौशलपूर्ण बना सकें. जिला विधिक सेवा प्राधिकार की सचिव आरती कुमारी ने न्याय बंधु योजना पर विस्तार से जानकारी दी. कहा कि अधिवक्ता एवं लाभार्थी दोनों को अपने मोबाइल में गुगल प्ले स्टोर से या फिर www.probono-doj.in पर मौजूद लिंक से इस एप्लिकेशन को डाउनलोड कर सकते हैं. इसके बाद संबंधित विवरणों को दर्ज कर खुद को पंजीकृत करेंगे, जिसे न्याय विभाग द्वारा प्रमाणित किया जाएगा. प्रमाणीकरण के बाद आवेदक अपने मामले दर्ज कर सकेंगे और पात्र व्यक्ति निःशुल्क विधिक सेवा का लाभ उठा सकेंगे. कार्यक्रम में लीगल एड डिफेंस काउंसिल के सदस्यगण, पैनल अधिवक्तागण आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है