Darbhanga News: स्थल जांच के लिए गये पीएचइडी के जेइ संग मारपीट, मुखिया पुत्र पर कांड अंकित

Darbhanga News:वंशारा पंचायत में नल-जल योजना की स्थल जांच करने पहुंचे अलीनगर पीएचइडी के जेइ राजेश कुमार पासवान एवं उनके साथ गये सहकर्मी के साथ मारपीट की गयी.

By PRABHAT KUMAR | June 29, 2025 10:20 PM

Darbhanga News: केवटी. प्रखंड के वंशारा पंचायत में नल-जल योजना की स्थल जांच करने पहुंचे अलीनगर पीएचइडी के जेइ राजेश कुमार पासवान एवं उनके साथ गये सहकर्मी के साथ मारपीट की गयी. इस बावत जेइ के आवेदन पर स्थानीय थाना में मामला दर्ज किया गया है. दर्ज मामले में वंशारा पंचायत के मुखिया संजय कुमार झा के पुत्र शुभम कुमार झा को नामजद किया गया है. दर्ज मामले में जेइ ने कहा है कि वह जिला से मिले विभागीय आदेश के आलोक में वंशारा पंचायत के भरतपुर गांव में नल जल योजना की स्थल जांच करने पहुंचा था, इसी दौरान मुखिया के पुत्र शुभम जांच पहुंच गया. गाली-गलौज करते हुए अपमानित कर मारपीट की. इसके बाद सहकर्मी द्वारा स्थानीय थाना को सूचना दी गई. पुलिस भरतपुर गांव पहुंची. घायल जेइ व सहकर्मी शेखर कुमार को सीएचसी में भर्ती कराया. वहां से प्राथमिक उपचार के बाद दोनों का डीएमसीएच रेफर कर दिया गया. इस बावत थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने बताया कि जेइ के आवेदन पर मामला दर्ज किया गया है. दर्ज मामले में वंशारा पंचायत के मुखिया संजय कुमार झा के पुत्र शुभम कुमार झा को नामजद किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है