Darbhanga News: त्योहार व विस चुनाव को लेकर रहें चौकस: सिटी एसपी

Darbhanga News:स्थानीय थाना पर रविवार को अनुसंधानकों के साथ थाना के लंबित कांडों की समीक्षा नगर पुलिस अधीक्षक ने की.

By PRABHAT KUMAR | October 19, 2025 9:43 PM

Darbhanga News: सिंहवाड़ा. स्थानीय थाना पर रविवार को अनुसंधानकों के साथ थाना के लंबित कांडों की समीक्षा नगर पुलिस अधीक्षक ने की. इस क्रम में सिंहवाड़ा थानाध्यक्ष बसंत कुमार समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे. अधिकारी ने कांडों के त्वरित निष्पादन व न्यायालय से वारंट कुर्की अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए अनुसंधानक को निर्देश दिया. वहीं दीपावली, छठ पर्व व विधानसभा चुनाव से संबंधित कई निर्देश दिया. शराब तस्कर के खिलाफ केन्द्रीय सुरक्षा बल के साथ समन्वय स्थापित कर फ्लैग मार्च व एरिया डोमिनेशन किये जाने तथा सुरक्षा बल को क्षेत्र में भ्रमणशील रखने की बात कही. इसके अलावा कांड दैनिकी समेत सभी पंजियों को अद्यतन रखने, थाना क्षेत्र में नियमित सघन गश्ती करने का निर्देश दिया. कहा कि छठ दीपावली के साथ ही विधानसभा चुनाव है. इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बरतने वाले पदाधिकारी किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है