Darbhanga News: नव साक्षर महिलाओं की बुनियादी साक्षरता परीक्षा सात दिसंबर को

Darbhanga News: परीक्षा के माध्यम से नव साक्षरों के पढ़ने लिखने तथा गणित के कार्यात्मक ज्ञान का आकलन किया जाएगा.

By PRABHAT KUMAR | November 20, 2025 10:20 PM

Darbhanga News: दरभंगा. अक्षर आंचल योजना के तहत 15 से 45 आयु वर्ग की महादलित, दलित, अति पिछड़ा एवं अल्पसंख्यक वर्ग की महिलाओं की बुनियादी साक्षरता परीक्षा सात दिसंबर को होगी. परीक्षा के माध्यम से नव साक्षरों के पढ़ने लिखने तथा गणित के कार्यात्मक ज्ञान का आकलन किया जाएगा. परीक्षा में वित्तीय वर्ष 2024 -25 प्रथम चरण एवं द्वितीय चरण तथा 2025 26 के प्रथम चरण में साक्षरता केंद्रों पर नामांकित नव साक्षर महिलाएं शामिल होगी.

प्रश्न पत्र के तीन भाग होंगे

प्रश्न पत्र के तीन भाग होंगे. प्रथम भाग में पढ़ना, दूसरे में लिखना तथा तीसरे भाग में गणित के 150 अंक के प्रश्न होंगे. इस आशय का पत्र साक्षरता के डीपीओ ने जारी किया है. स्पष्ट किया है कि जिन संकुलों में अक्षर आंचल योजना के तहत केंद्र का संचालन किया जा रहा है, उन्ही में संकुल स्तर पर परीक्षा होगी. यदि किसी संकुल में साक्षरता केंद्रों की संख्या कम है, तो दो-तीन संकुल मिलाकर एक संकुल पर परीक्षा आयोजित की जाएगी. शिक्षा सेवकों को अपने केंद्र पर नामांकित 20 नव साक्षर महिलाओं को परीक्षा में शामिल कराने की जिम्मेदारी होगी. उत्तर पुस्तिकाओं की जांच मध्य या प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षक से प्रखंड संसाधन केंद्र पर करायी जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है