Darbhanga News: बड़गांव के युवा मजदूर की हरियाणा में सड़क दुर्घटना में मौत
Darbhanga News:बड़गांव निवासी 30 वर्षीय मजदूर की मौत सड़क दुर्घटना में हरियाणा में हो गयी.
Darbhanga News: कुशेश्वरस्थान. बड़गांव निवासी 30 वर्षीय मजदूर की मौत सड़क दुर्घटना में हरियाणा में हो गयी. जानकारी केे अनुसार हरियाणा के सिरसा जिले में रविवार की देर रात ट्रक व ट्रैक्टर की आमने-सामने की टक्कर में सड़क किनारे से गुजर रहे बड़गांव निवासी बालेश्वर राय के 30 वर्षीय पुत्र अमित कुमार राय की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. अमित की मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. जानकारी के अनुसार लुधियाना में ही मजदूरी कर रहे अमित का छोटा भाई रोहित कुमार राय समेत अन्य रिश्तेदार सिरसा पहुंचे.
अल्युमिनियम फैक्ट्री में काम करता था युवक
बताया जाता है कि अमित सिरसा सदर थाना के बोकरिया बाड़ी इलाके में एक अल्युमिनियम फैक्ट्री में मजदूरी करता था. रविवार की देर रात एक साथी के साथ वह फैक्ट्री के बगल स्थित ढ़ाबा में खाना खाने गया था. वहां से वापस लौटने के क्रम में ट्रक व ट्रैक्टर की टक्कर में अमित उसकी चपेट में आकर गंभीर रूप से जख्मी हो गया. उसके साथी ने इसकी सूचना फैक्ट्री के मालिक व 112 नंबर पर पुलिस को दी. सूचना मिलते ही फैक्ट्री मालिक व पुलिस गाड़ी वहां पहुंची. अमित को निकट के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया.पिछले साल हुई थी शादी
अमित दो भाई व एक बहन में सबसे बड़ा था. वर्ष 2024 में उसकी शादी हुई थी. उसे एक महीने की एक पुत्री है. अमित की मौत पर मां द्रोपदी देवी व पत्नी प्रतिभा देवी का रोते-रोते हाल बेहाल है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
