Darbhanga News: अधिवक्ताओं ने चंद्रशेखर आजाद एवं बाल गंगाधर तिलक को किया याद

Darbhanga News:बुधवार को अधिवक्ताओं ने अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद और बालगंगाधर तिलक की जयंती तथा डॉ लक्ष्मी सहगल की पुण्यतिथि मनाई.

By PRABHAT KUMAR | July 23, 2025 10:48 PM

Darbhanga News: दरभंगा. बार एसोसिएशन भवन में वुधवार को अधिवक्ताओं ने अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद और बालगंगाधर तिलक की जयंती तथा डॉ लक्ष्मी सहगल की पुण्यतिथि मनाई. अधिवक्ता रमणजी चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में अधिवक्ताओं ने तीनों अमर विभूतियों को पुष्प अर्पित कर नमन किया. अधिवक्ता अरुण कुमार चौधरी ने कहा कि राष्ट्रीय स्वतंत्रता आन्दोलन में चन्द्रशेखर आजाद के अवदानों को भुलाया नहीं जा सकता है. उन्होंने अल्पायु में देश की स्वंतत्रता के लिए सर्वस्व निछावर कर दिया. लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक ने देश की अहिर्निश सेवा की. डॉ लक्ष्मी सहगल आजाद हिन्द फौज में झांसी की रानी रेजीमेंट की प्रथम कैप्टन के रूप में स्वतंत्रता आन्दोलन में अंग्रेजों के छक्के छुड़ा दिये. अधिवक्ता अचलेंद्र नाथ झा, विष्णुकांत चौधरी, मनोज कुमार मनमौजी, डॉ राजीवचन्द्र झा, मायाशंकर चौधरी, श्याम बिहारी राय, अनीता आनंद, संतोष कुमार सिन्हा, नितीश कुमार, विनय कुमार झा, मुरारी यादव आदि मौके पर मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है