Darbhanga News: विजय हजारे ट्रॉफी में 56 गेंदों में आयुष ने बनाये शानदार 116 रन

Darbhanga News:विजय हजारे ट्रॉफी में 56 गेंदों में आयुष लोहारुका ने शानदार 116 बनाये.

By PRABHAT KUMAR | December 24, 2025 9:58 PM

Darbhanga News: दरभंगा. विजय हजारे ट्रॉफी में 56 गेंद में आयुष लोहारुका ने शानदार 116 बनाया. इस प्रदर्शन से उनके परिवार सहित स्थानीय क्रिकेटरों में खुशी की लहर है. लोगों को उम्मीद है कि हार्ड वर्क की बदौलत इंडियन टीम में वह अपना जगह जरूर बनायेगा. आयुष ने अपने क्रिकेट जीवन की शुरुआत दरभंगा से की. बेहतर प्रदर्शन के बदौलत प्रदेश अंडर 19, अंडर 23, रणजी ट्रॉफी खेलने के साथ विजय हजारे ट्रॉफी में पहला मैच खेला है. रणजी में पिछले साल उत्तर प्रदेश के विरुद्ध शतक बनाया था. इस साल अरुणाचल प्रदेश के विरुद्ध रणजी ट्रॉफी मैच में 236 रन की पारी खेली थी. पिता आनंद लोहरुका, चाचा महेश लोहारुका, भाभी मेघना लोहारुका, चाची सीमा लोहारुका, पदमा लोहारुका, बहन निकिता लोहारुका तथा भाभी निधि लोहारुका आदि ने आयुष के प्रदर्शन पर खुशी जतायी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है