Darbhanga News: मानव, पशु व पर्यावरण के परस्पर स्वास्थ्य संबंधों के प्रति रैली निकाल किया जागरूक
Darbhanga News:दरभंगा मेडिकल कॉलेज के सामुदायिक चिकित्सा विभाग की ओर से सोमवार को वन हेल्थ जागरूकता रैली निकाली गयी.
Darbhanga News: दरभंगा. दरभंगा मेडिकल कॉलेज के सामुदायिक चिकित्सा विभाग की ओर से सोमवार को वन हेल्थ जागरूकता रैली निकाली गयी. शुरुआत डीएमसी प्राचार्य डॉ अलका झा ने की. इस अवसर पर विभागीय संकाय सदस्य डॉ हेमंत कुमार एवं डॉ रश्मि सहित एमडी तथा एमबीबीएस के छात्र- छात्राओं ने भाग लिया. रैली की शुरुआत डीएमसीएच प्रशासनिक भवन से हुई. यह कर्पूरी चौक तक गयी. प्रतिभागियों ने हाथों में बैनर-पोस्टर लेकर लोगों तक संदेश पहुंचाया. मौके पर प्राचार्य डॉ झा ने विद्यार्थियों को वन हेल्थ विषय की जानकारी दी. कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य मानव, पशु और पर्यावरण के परस्पर स्वास्थ्य संबंधों के प्रति समाज में जागरूकता फैलाना है. वन हेल्थ मिशन एक राष्ट्रीय कार्यक्रम है जो मनुष्यों, पशुओं और पर्यावरण के स्वास्थ्य को एक साथ जोड़कर बीमारियों की रोकथाम और नियंत्रण के लिए कार्य करता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
