Darbhanga News:लक्ष्मीसागर स्थित एक्सिस बैंक के एटीएम को लूटने का बदमाशों ने किया असफल प्रयास

लोगों को आते-जाते देखकर भाग निकले बदमाश, एटीएम के आगे के भाग को पूरी तरह कर दिया क्षतिग्रस्त,सीसीटीवी में कैद हुए बदमाशों की तस्वीर व करतूत

By NAVENDU SHEKHAR PA | January 9, 2026 11:05 PM

लोगों को आते-जाते देखकर भाग निकले बदमाश, एटीएम के आगे के भाग को पूरी तरह कर दिया क्षतिग्रस्त,सीसीटीवी में कैद हुए बदमाशों की तस्वीर व करतूत Darbhanga News:दरभंगा. विश्वविद्यालय थानाक्षेत्र के लक्ष्मीसागर स्थित एक्सिस बैंक के एटीएम को लूटने का बदमाशों ने प्रयास किया. बदमाशों ने रुपये के बाक्स को काटकर ले जाने की कोशिश की. हालांकि बदमाश अपने मकसद में कामयाब नहीं हो सके. लोगों को आते-जाते देखकर बदमाश भाग निकले. घटना गुरुवार की देर रात की बतायी जा रही है. शुक्रवार की सुबह जब लोग रुपये की निकासी करने एटीएम गए तो घटना की जानकारी मिली. इसके बाद इसकी सूचना आग की तरह फैल गई. सूचना पर पहुंची विश्वविद्यालय थाना की पुलिस ने मामले की जांच की. एटीएम के आगे का भाग पूर्ण रुप से क्षतिग्रस्त पाया गया. सीसीटीवी फुटेज में बदमाशों की तस्वीर व करतूत कैद हो गयी. फुटेज में सभी बदमाश रुपये के बाक्स को काटकर निकालने की कोशिश करते देखे गए हैं. हालांकि, लोगों को आते-जाते देखकर सभी बदमाश फरार हो गए. इधर, पूरे माेहल्ले में एटीएम को काटकर ले जाने की चर्चा होती रही. लोगों का कहना था कि लाखों रुपये भी बदमाश ले गए. पुलिस की जांच में ऐसी कोई बात सामने नहीं आयी. थानाध्यक्ष सुधीर कुमार ने बताया कि फुटेज के आधार पर बदमाशों का सत्यापन किया जा रहा है. बहुत जल्द सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. जांच में रुपये सुरक्षित पाए गए हैं. एटीएम के आगे का भाग क्षतिग्रस्त पाया गया है. वहीं सदर एसडीपीओ राजीव कुमार ने बताया कि गस्ती दल को देखकर सभी बदमाश फरार हो गए. घटना की प्राथमिकी दर्ज की गई है. बाक्स को तोड़ने की बात सामने आई है. जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है