Darbhanga:श्रावणी महोत्सव: शंखनाद संग शिव स्त्रोत से अनुगूंजित हुआ वातावरण

रतनपुर स्थित गंगेश्वरनाथ महादेव स्थान में आयोजित राजकीय श्रावणी महोत्सव के दूसरे दिन शनिवार को बारिश के कारण कार्यक्रम निर्धारित समय से लगभग डेढ़ घंटा विलंब से प्रारम्भ हुआ.

By RANJEET THAKUR | August 9, 2025 10:11 PM

जाले. रतनपुर स्थित गंगेश्वरनाथ महादेव स्थान में आयोजित राजकीय श्रावणी महोत्सव के दूसरे दिन शनिवार को बारिश के कारण कार्यक्रम निर्धारित समय से लगभग डेढ़ घंटा विलंब से प्रारम्भ हुआ. डॉ रामसेवक ठाकुर के संचालन में कार्यक्रम की शुरुआत डॉ विपिन बिहारी मिश्र व अर्जुन झा द्वारा गणेश स्त्रोत व शंखनाद संग शिवस्त्रोत का संगीतबद्ध पाठ द्वारा किया गया. तीन तरह के शंखों का एक साथ वादन, तीन डमरुओं व झाल वादन किया गया. यह प्रस्तुति ने उपस्थित लोगों को भावविभोर कर दिया. इसके उपरांत शारदा कुमारी जय-जय भैरवी पर भाव नृत्य प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया. वहीं बजरंग म्युजिकल ग्रुप के कलाकारों ने विभिन्न भक्ति गीत गाकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है