Darbhanga News: राज्यव्यापी आंदोलन के तहत सीएचसी पर आशा कार्यकर्त्ताओं ने किया प्रदर्शन
Darbhanga News: गुरुवार को गोपगुट-ऐक्टू से संबद्ध स्थानीय इकाई के बैनर तले हायाघाट सीएचसी पर आंदोलन किया गया.
Darbhanga News: हायाघाट. आशा कार्यकर्ताओं का राज्यव्यापी पीएचसी एवं सीएचसी पर प्रदर्शन के तहत गुरुवार को गोपगुट-ऐक्टू से संबद्ध स्थानीय इकाई के बैनर तले हायाघाट सीएचसी पर आंदोलन किया गया. नेतृत्व संघ की जिला सचिव अंजू देवी, रंजू झा व चांदनी कुमारी कर रही थी. इस अवसर पर रेणु कुमारी की अध्यक्षता में आयोजित सभा में खेग्रामस के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य देवेन्द्र कुमार ने कहा कि मधुबनी के झंझारपुर में प्रधानमंत्री आ रहे हैं. आशा के लिए कुछ नहीं कर रहे हैं, जबकि आशा स्कीम केंद्र की योजना है. साथ में बिहार में छह माह से पैसा नहीं मिला है. इसके पीछे केंद्र का पैसा नहीं आना है. मौके पर विभा कुमारी, अम्बिका कुमारी, बिंदु कुमारी, रंजू देवी, पिंटू कुमारी, फोटो कुमारी, कुमकुम कुमारी आदि ने विचार रखे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
