Dabhanga News: आर्यभट्ट छात्रावास का शीघ्र होगा लोकार्पण: सांसद

Dabhanga News:सीएम साइंस कॉलेज में साढ़े सात करोड़ की लागत से बने आर्यभट्ट छात्रावास का शीघ्र लोकार्पण होगा.

By PRABHAT KUMAR | July 13, 2025 10:25 PM

Dabhanga News: दरभंगा. सीएम साइंस कॉलेज में साढ़े सात करोड़ की लागत से बने आर्यभट्ट छात्रावास का शीघ्र लोकार्पण होगा. सांसद गोपालजी ठाकुर ने ऊर्जा मंत्रालय के अधिकारियों के साथ बैठक कर जायजा लेते हुए छात्रावास के लोकार्पण के बावत कहा कि यह छात्रावास दरभंगा को फिर से ज्ञान का केंद्र बनाने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है. ठाकुर ने बताया कि इस छात्रावास में 150 छात्रों के पठन-पाठन की सुविधा उपलब्ध होगी. यह छात्रावास शैक्षणिक व्यवस्था में उदाहरण साबित होगा. सीएम साइंस कॉलेज विज्ञान और शिक्षा के क्षेत्र में मिथिला क्षेत्र में ज्ञान का एक प्रमुख केंद्र रहा है. सांसद ठाकुर ने महान गणितज्ञ आर्यभट्ट के नाम पर बने इस छात्रावास के नामकरण के औचित्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह छात्रावास शिक्षा की क्षेत्र में नया कीर्तिमान स्थापित करेगा. उन्होंने दरभंगा के शैक्षणिक संस्थाओं के उत्थान और शैक्षणिक वातावरण की महत्ता को फिर से सम्मानित करने के लिए किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है