Darbhanga News: हत्याकांड के खिलाफ रोड जाम मामले में नामजदों की गिरफ्तारी तेज

Darbhanga News:सड़क जाम किये जाने मामले में पुलिस ने नामजद आरोपित को गिरफ्तार करने का प्रयास तेज कर दिया है.

By PRABHAT KUMAR | November 25, 2025 9:53 PM

Darbhanga News: कुशेश्वरस्थान पूर्वी. उच्च विद्यालय अदलपुर के सहायक शिक्षक रामाश्रय यादव की गत 28 जनवरी 2025 को विद्यालय जाने के दौरान गोली मारकर हत्या किए जाने के विरोध में सड़क जाम किये जाने मामले में पुलिस ने नामजद आरोपित को गिरफ्तार करने का प्रयास तेज कर दिया है. पुलिस ने सोमवार की रात रामपुर रौता गांव में छापेमारी कर कपिलेश्वर यादव के पुत्र रवीश यादव को गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष अंकित चौधरी ने बताया कि मंगलवार को गिरफ्तार आरोपित को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. उन्होंने बताया कि इस मामले में 17 नामजद सहित कई अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज है. इसमें कुछ लोगों को पहले ही गिरफ्तार की जा चुकी है. कुछ आत्मसमर्पण कर चुके हैं. शेष बचे लोगों को जल्द गिरफ्तार करने के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है. ज्ञात हो कि पिछले दिनों इसी मामले में एक आरोपित को गिरफ्तार करने अदलपुर गांव पुलिस पहुंची थी. आरोपित तो पकड़ में नहीं आया, लेकिन पुलिस ने उसके घर से दो गन, एक एयर गन व 15 जिंदा कारतूस के साथ उसके दो भाई को गिरफ्तार कर लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है