Darbhanga News: कोल्हंटा पटोरी के चिह्नित स्थल पर केंद्रीय विद्यालय-टू के निर्माण को मंजूरी, क्षेत्र में खुशी की लहर

Darbhanga News:पांच एकड़ जमीन पर केंद्रीय विद्यालय-दो के लिए भवन व परिसर निर्माण की सहमति मंगलवार को राज्य मंत्री परिषद के कैबिनेट बैठक में दी गयी.

By PRABHAT KUMAR | July 29, 2025 6:04 PM

Darbhanga News: हनुमाननगर. कोल्हंटा पटोरी प्लस टू उच्च विद्यालय परिसर के बगल में चिह्नित पांच एकड़ जमीन पर केंद्रीय विद्यालय-दो के लिए भवन व परिसर निर्माण की सहमति मंगलवार को राज्य मंत्री परिषद के कैबिनेट बैठक में दी गयी. कैबिनेट की बैठक में भूमि सुधार व राजस्व विभाग के प्रस्ताव पर इस विद्यालय के लिए केंद्रीय विद्यालय संगठन मानव संसाधन विकास मंत्रालय भारत सरकार को टोकन मूल्य पर 30 वर्षों के लिए लीज नवीनीकरण के विकल्प के साथ नि:शुल्क बंदोबस्त किए जाने की स्वीकृति प्रदान करने पर सहमति प्रदान कर दी गयी. इसकी घोषणा मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ एस सिद्दार्थ ने की. इसके बाद क्षेत्र के लोगों ने एक-दूसरे को फोन कर सूचना देते हुए बधाई देने लगे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, सांसद गोपालजी ठाकुर, विधायक सह मंत्री मदन सहनी के प्रति लोग कृतज्ञता व्यक्त कर रहे थे. प्रमुख संतोष कुमार यादव, जिपस दिनेश राम, जदयू प्रखंड अध्यक्ष सह मुखिया विपिन कुमार साह, भाजपा प्रखंड अध्यक्ष रामाज्ञा चौधरी, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष जयशंकर चौधरी, मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष रामजी राम, मुखिया संघ के जिलाध्यक्ष राजीव कुमार चौधरी, मुखिया माधुरी कमारी, पूर्व प्रमुख बसंत सिंह, मुखिया प्रतिनिधि विजय कुमार दास, जदयू जिला उपाध्यक्ष शशिकांत साह, डॉ मोहन चौधरी फाउंडेशन के मुख्य ट्रस्टी व पूर्व मुखिया विजय चौधरी, मुखिया प्रतिनिधि धीरज कुमार बंसी आदि ने हर्ष जताया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है