Darbhanga News: स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन सूची में नाम शामिल करने को लेकर आवेदन छह नवंबर तक
Darbhanga News: इसमें मधुबनी, दरभंगा, समस्तीपुर एवं बेगूसराय जिले के डीएम सह सहायक निर्वाचक निबंधन अधिकारी शामिल हुए.
Darbhanga News: दरभंगा. प्रमंडलीय आयुक्त सह निर्वाचक निबंधन अधिकारी कौशल किशोर की अध्यक्षता में स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक सूची तैयारी करने को लेकर ऑनलाइन बैठक हुई. इसमें मधुबनी, दरभंगा, समस्तीपुर एवं बेगूसराय जिले के डीएम सह सहायक निर्वाचक निबंधन अधिकारी शामिल हुए. आयुक्त ने निर्देश दिया कि नई निर्वाचक सूची नए सिरे से तैयार की जाएगी. इसके व्यापक प्रचार-प्रसार की जिम्मेदारी डीएम को दी. आवेदन प्राप्ति की अंतिम तिथि 06 नवंबर, प्रारूप प्रकाशन की तिथि 25 नवंबर, दावा/आपत्ति की अवधि 25 नवंबर से 10 दिसंबर तक तथा निर्वाचक सूची का अंतिम प्रकाशन की तिथि 30 दिसंबर है.
जिलावार मतदान केंद्रों की संख्या
बताया गया कि मधुबनी में स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के मतदान केंद्रों की संख्या 24 तथा शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के मतदान केंद्रों की संख्या 23 है. दरभंगा में स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के मतदान केंद्रों की संख्या 34 तथा शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के मतदान केंद्र 32, समस्तीपुर में स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के मतदान केंद्र 24 तथा शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के मतदान केंद्र 24 तथा बेगूसराय में स्नातक निर्वाचन क्षेत्र एवं शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के मतदान केंद्रों की संख्या 20-20 है.मतदाताओं की अहर्ताएं एवं पात्रता
स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में ऐसा कोई भी व्यक्ति जो अहर्ता की तिथि एक नवंबर 2025 से कम से कम तीन वर्ष पूर्व किसी विश्वविद्यालय से स्नातक (या समतुल्य) की उपाधि प्राप्त कर चुका है एवं संबंधित निर्वाचन क्षेत्र का सामान्य निवासी है, मतदाता बन सकता है. वहीं शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के लिये, ऐसा व्यक्ति जो अहर्ता तिथि से पूर्व छह वर्षों के भीतर किसी मान्यता प्राप्त माध्यमिक या उच्चतर शैक्षणिक संस्थान में कम से कम तीन वर्षों तक शिक्षण कार्य में संलग्न रहा हो एवं सामान्य रूप से संबंधित क्षेत्र का निवासी हो, पात्र मतदाता होगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
