Darbhanga News: स्नातक चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा काे लेकर आवेदन कल से
Darbhanga News: लनामिवि में स्नातक चतुर्थ सेमेस्टर (सत्र 2023- 27) की परीक्षा को लेकर ऑनलाइन आवेदन 22 से 28 नवंबर तक किया जा सकेगा.
By PRABHAT KUMAR |
November 20, 2025 9:55 PM
...
Darbhanga News: दरभंगा. लनामिवि में स्नातक चतुर्थ सेमेस्टर (सत्र 2023- 27) की परीक्षा को लेकर ऑनलाइन आवेदन 22 से 28 नवंबर तक किया जा सकेगा. सामान्य विलंब शुल्क 30 रुपये के साथ आवेदन 29 नवंबर से दो दिसंबर तक निर्धारित की गई है. परीक्षा प्रपत्र में सुधार तीन एवं चार दिसंबर को किया जा सकेगा. परीक्षा की संभावित तिथि आठ दिसंबर है. इस बावत परीक्षा नियंत्रक ने अधिसूचना जारी की है. कहा है कि सभी छात्र-छात्राएं ऑनलाइन माध्यम से भरे हुए परीक्षा प्रपत्र की प्रिंटेड कॉपी निकाल कर अपने-अपने महाविद्यालय में परीक्षा प्रपत्र भरने के अगले दिन अनिवार्य रूप से जमा करेंगे. प्रधानाचार्य को छात्र-छात्राओं द्वारा जमा किए गए परीक्षा प्रपत्र की प्रिंटेड प्रतिलिपि सहित एक समेकित सूची बनाकर कार्यालय में अंतिम तिथि के दो दिन बाद उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है. परीक्षा नियंत्रक ने स्पष्ट किया है कि वैसे परीक्षार्थी जो स्नातक तृतीय सेमेस्टर में उत्तीर्ण एवं प्रोन्नत हो तथा चतुर्थ सेमेस्टर (सत्र 2023- 27) के सभी विषयों की आंतरिक परीक्षा में उत्तीर्णता हासिल की हो, उनका एबीसी आइडी बनने के उपरांत ही परीक्षा प्रपत्र एवं शुल्क स्वीकार किया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है