Darbhanga News: चार वर्षीय स्नातक प्रथम सेमेस्टर में नामांकन को लेकर आवेदन आज से
Darbhanga News:चार वर्षीय स्नातक प्रथम सेमेस्टर कला, विज्ञान एवं वाणिज्य (प्रतिष्ठा) सत्र 2025-29 में नामांकन के लिए अब ऑनलाइन आवेदन 01 से 24 मई तक लिया जायेगा.
Darbhanga News: दरभंगा. लनामिवि के चार वर्षीय स्नातक प्रथम सेमेस्टर कला, विज्ञान एवं वाणिज्य (प्रतिष्ठा) सत्र 2025-29 में नामांकन के लिए अब ऑनलाइन आवेदन 01 से 24 मई तक लिया जायेगा. विलंब शुल्क के साथ 25 से 28 मई तक आवेदन स्वीकार होगा. नामांकन संबंधी विस्तृत जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.Inmu.ac.in पर उपलब्ध करा दी गयी है. विश्वविद्यालय ने इससे संबंधित संशोधित अधिसूचना बुधवार को जारी की है.
पहले 22 अप्रैल से 15 मई तक आवेदन का था समय
इससे पहले विवि ने बिना विलंब शुल्क के 22 अप्रैल से 15 मई तक तथा विलंब शुल्क के साथ 16 से 18 मई तक आवेदन लिये जाने की तिथि जारी की थी. इसके बाद आज विवि ने नामांकन के लिये आवेदन करने की संशोधित अधिसूचना फिर से जारी की है.30 मई को जारी की जायेगी औपबंधिक सूची
नामांकन को लेकर जारी नये शिड्यूल के अनुसार आवेदन शुल्क 500 रुपये लिया जाएगा. विलंब शुल्क अतिरिक्त 200 रुपये छात्रों को आनलाइन जमा करना होगा. औपबंधिक सूची 30 मई को जारी की जायेगी. मेजर विषय को छोड़ अन्य सुधार 30 मई से दो जून तक होगा. पहली चयन सूची नौ जून को प्रकाशित होगी. पहली चयन सूची के आधार पर काउंसेलिंग सह नामांकन आवंटित कालेजों में 12 से 21 जून तक होगा. नामांकित छात्रों का कालेजों की ओर से डैशबोर्ड अपडेशन 22-25 जून तक करना है.दूसरी चयन सूची का प्रकाशन 30 जून को
दूसरी चयन सूची का प्रकाशन 30 जून को होगा. इसके आधार पर कालेजों में नामांकन एक से आठ जुलाई तक होगा. डैशबोर्ड अपडेशन 11 जुलाई तक करना है. वर्गारंभ 15 जुलाई को होगा. विवि ने कहा है कि रिक्त सीट की उपलब्धता के आधार पर तीसरी चयन सूची या स्पाट राउंड एडमिशन होगा. बताया जाता है कि 43 अंगीभूत एवं 34 संबद्ध यानी 77 कालेजों में संचालित 37 विषयों में तीन लाख से अधिक सीटों पर नामांकन के लिए आवेदन लिया जाएगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
