Darbhanga News: बाढ़ सुरक्षा को लेकर जिले के 23 स्थलों पर कराये गये कटाव रोधी कार्य

Darbhanga News:अलीनगर प्रखंड के हरियथ और गरौल गांव के पास एंटी फ्लड स्लुइस गेट का निर्माण तथा जमींदारी बांध का पुनर्स्थापन किया गया है.

By PRABHAT KUMAR | June 26, 2025 6:32 PM

Darbhanga News: दरभंगा. जिला प्रशासन ने बताया है कि संभावित बाढ़ के खतरों को ध्यान में रखते हुए जिले में तटबंध सुरक्षा से जुड़े 23 स्थलों पर जल संसाधन विभाग की ओर से कार्य कराया गया है. अलीनगर प्रखंड के हरियथ और गरौल गांव के पास एंटी फ्लड स्लुइस गेट का निर्माण तथा जमींदारी बांध का पुनर्स्थापन किया गया है. बहादुरपुर प्रखंड के बरुआरा गांव में भी एंटी फ्लड स्लुइस गेट का निर्माण कराया गया है. बहादुरपुर प्रखंड के भटानी गांव के पास पुरानी कमला नदी के दोनों किनारों पर सुरक्षा कार्य किए गए हैं. कुशेश्वरस्थान पूर्वी प्रखंड के कुंज भवन के पास कोसी नदी के बायें किनारे और बरकी कोनिया गांव के पास कोसी नदी के दायें किनारे पर एंटी इरोजन कार्य हुआ है.

तटबंधों पर 24 घंटे चौकसी

जिला जनसंपर्क विभाग की ओर से बताया गया है कि डीएम के आदेश के आलोक में नदियों के तटबंधों पर 24 घंटे चौकसी की जा रही है. बाढ़ से बचाव के लिए हर संभव कदम उठाए जा रहे हैं. अन्य कई संवेदनशील स्थानों पर भी सुरक्षा कार्य किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है