Darbhanga News: जिला स्तरीय शतरंज के बालक वर्ग यू-15 के विजेता बने अंशुमन, आदित्य को दूसरा स्थान

Darbhanga News:जिला स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता (अंडर-15) के सफल प्रतिभागियों को गुरुवार को समाहरणालय में पुरस्कृत किया गया.

By PRABHAT KUMAR | June 26, 2025 6:08 PM

Darbhanga News: दरभंगा. जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग व किलकारी के तत्वाधान में आयोजित जिला स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता (अंडर-15) के सफल प्रतिभागियों को गुरुवार को समाहरणालय में पुरस्कृत किया गया. इसमें बालक वर्ग के विजेता बने किलकारी के अंशुमन, आदित्य भारद्वाज तथा चिरंजीव कुमार के साथ बालिका वर्ग अंडर-15 में प्रथम तीन क्रमश: किलकारी की वैष्णवी, खुशबू व आकांक्षा, बालक वर्ग के अंडर-10 में किलकारी के ही सात्विक, सिद्धिक व तथा बालिका वर्ग अंडर-10 में किलकारी की जया, साक्षी, वैष्णवी व श्रृष्टि प्रिया प्रथम चार स्थानों पर रही. इन सभी को नशा मुक्त भारत अभियान के तहत प्रशस्ति पत्र के साथ शील्ड से पुरस्कृत कर हौसलाअफ्जाई की गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है