Darbhanga News: डीएमसीएच में तीन दिवसीय वार्षिक सर्जन सम्मेलन 21 नवंबर से
Darbhanga News:बिहार चैप्टर का 44वां वार्षिक सर्जन सम्मेलन 21, 22 एवं 23 नवंबर को दरभंगा मेडिकल कॉलेज के ऑडिटोरियम एवं सर्जरी बिल्डिंग में होगा.
Darbhanga News: दरभंगा. अखिल भारतीय सर्जन एसोसिएशन के बिहार चैप्टर का 44वां वार्षिक सर्जन सम्मेलन 21, 22 एवं 23 नवंबर को दरभंगा मेडिकल कॉलेज के ऑडिटोरियम एवं सर्जरी बिल्डिंग में होगा. तीन दिवसीय आयोजन में देशभर के नामी सर्जन, चिकित्सा विशेषज्ञ, शोधकर्ता एवं विभिन्न मेडिकल कॉलेजों के प्रतिनिधि भाग लेंगे. सम्मेलन का उद्घाटन प्रख्यात सर्जन डॉ सूर्यवंशी करेंगे. कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि राज्यसभा सांसद डॉ संजय कुमार झा होंगे, जिन्होंने बिहार में स्वास्थ्य सेवाओं को उन्नत बनाने के लिए लगातार कार्य किया है.
युवा सर्जनों के लिए लाभकारी होगा आयोजन
वैज्ञानिक सत्रों की जिम्मेदारी डॉ विश्व प्रकाश झा को सौंपी गई है. सम्मेलन के आयोजन की कमान अध्यक्ष डॉ बिजेंद्र मिश्रा और आयोजक सचिव डॉ संजीव श्रीवास्तव के हाथों में होगी. डॉ मिश्रा ने बताया कि यह सम्मेलन नए और युवा सर्जनों के लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध होगा. संयुक्त सचिव डॉ शिवानंद एवं डॉ कमलेश साहू ने बताया कि प्रतिनिधियों के आगमन, ठहराव और विदाई की सभी व्यवस्था सुव्यवस्थित ढंग से सुनिश्चित की गई है.डॉ कमरूद्दीन अंसारी, मीडिया प्रभारी डॉ कन्हैया झा, संगठन सचिव डॉ संजीव श्रीवास्तव ने कहा कि आयोजन से बिहार में शल्य-चिकित्सा सेवाओं के स्तर को नई ऊंचाई मिलेगी. सम्मेलन का मुख्य विषय इनोवेट, ऑपरेट व सेलिब्रिट रखा गया है. इसका उद्देश्य आधुनिक तकनीक, नवाचार और नवीन शल्य पद्धतियों को अपनाते हुए रोगी-सेवा की गुणवत्ता को और बेहतर बनाना है. सम्मेलन के दौरान वैज्ञानिक सत्र, कार्यशालाएं, व्याख्यान और विशेषज्ञों के साथ संवादात्मक कार्यक्रम होंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
