Darbhanga News: पटना में व्यवसायी की हत्या के खिलाफ ग्रामीणों ने निकाला आक्रोश मार्च

Darbhanga News:व्यवसायी विक्रम कुमार झा की हत्या से आक्रोशित ग्रामीणों ने सोमवार को उसके पैतृक गांव उघरा में विरोध मार्च निकाला.

By PRABHAT KUMAR | July 14, 2025 10:29 PM

Darbhanga News: बहादुरपुर. पटना के रामकृष्ण नगर थाना क्षेत्र में व्यवसायी विक्रम कुमार झा की हत्या से आक्रोशित ग्रामीणों ने सोमवार को उसके पैतृक गांव उघरा में विरोध मार्च निकाला. यह मार्च उघरा चौक से पनसिहा तक गया. प्रदर्शनकारियों ने दोषियों की जल्द गिरफ्तारी और विक्रम झा को न्याय दिलाने की मांग की. ग्रामीणों का कहना था कि इस हत्या ने पूरे गांव को झकझोर कर रख दिया है. प्रदर्शन के दौरान सड़क किनारे भारी संख्या में पुलिस बल भी तैनात रही. राज्य सरकार से मांग की कि मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाये. प्रदर्शन के दौरान सुरेश प्रसाद सिंह, शिवशंकर झा, गंगाप्रसाद साहु, राजकांत झा, भरत महापात्र, अंजलि झा, कन्हैया झा, लालन कुमार झा, वीरेंद्र झा, सुमनजी झा, अरुण कुमार झा, राजेश पासवान, श्यामसुंदर सदा, प्रियजीत कुमार झा आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है