Darbhanga News: शौच के दौरान पानी से भरे गड्ढे में डूबने से वृद्धा की मौत
Darbhanga News:लदहो गांव में गुरुवार को एक बुजुर्ग महिला की डूबने से मौत हो गयी.
Darbhanga News: बिरौल. लदहो गांव में गुरुवार को एक बुजुर्ग महिला की डूबने से मौत हो गयी. मृतका की पहचान लदहो निवासी स्व. उमा मंडल की 72 वर्षीया पत्नी किशनी देवी के रूप में हुई है. परिजनों के अनुसार किशनी देवी शौच के लिए निकली थी. इस दौरान गांव के पास बने एक गड्ढे की ओर गयी, जिसमें पांव फिसल जाने के कारण वह गहरे पानी में जा गिरी. इससे डूबने से उनकी मौत हो गयी. इसकी जानकारी मिलते ही ग्रामीणों ने खोजबीन कर कुछ देर बाद शव बरामद कर लिया. परिजनों ने इसकी सूचना बिरौल पुलिस को दी. थानाध्यक्ष चंद्रमणि सदल-बल पहुंचे. शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया. ग्रामीणों ने बताया कि मृतका को कोई पुत्र नहीं था. वह एक पुत्री को अपने साथ रखकर किसी तरह जीवन-यापन कर रही थी. स्थानीय मुखिया कविता देवी ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि यह परिवार पहले से ही आर्थिक कठिनाइयों से जूझ रहा था. इस हादसे ने उनके जीवन में भारी संकट ला दिया है. उन्होंने जिला प्रशासन से मृतका के परिजनों को शीघ्र मुआवजा राशि देने की मांग की है. पुलिस ने मामले में यूडी केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
