Darbhanga News: प्रत्येक प्रखंड में एक आदर्श विद्यालय की होगी स्थापना

Darbhanga News:शिक्षा विभाग राज्य के पुराने एवं प्रतिष्ठित उच्च शिक्षण संस्थानों को सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के रूप में विकसित करेगा.

By PRABHAT KUMAR | January 5, 2026 10:28 PM

Darbhanga News: दरभंगा. शिक्षा विभाग राज्य के पुराने एवं प्रतिष्ठित उच्च शिक्षण संस्थानों को सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के रूप में विकसित करेगा. इसके लिए कार्य योजना बनाकर उपयुक्त शिक्षा संस्थान के चयन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. साथ ही प्रत्येक प्रखंड में डिग्री कॉलेज खोले जाएंगे. शिक्षा विभाग ने प्रेस बयान में स्पष्ट किया है कि राज्य के प्रत्येक छात्र को गुणवत्ता पूर्ण, समतामूलक एवं समावेशी शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से मानव संसाधन का विकास किया जायेगा. बिहार को ज्ञान कौशल और नवाचार आधारित प्रगतिशील राज्य के रूप में स्थापित किया जाएगा. सात निश्चय योजना तीन के तहत शिक्षा विभाग ने कई लक्ष्य निर्धारित किए हैं. इसके तहत जिले में यह काम होगा. विभाग ने स्पष्ट किया है कि अब तक सरकारी विद्यालयों में बिहार लोक सेवा आयोग के माध्यम से तीन चरणों में 227195 शिक्षकों की नियुक्ति की गई है. साथ ही बीपीएससी के माध्यम से 28748 प्रधान शिक्षकों एवं 4699 प्रधानाध्यापकों की नियुक्ति की गई है. साथ ही जिलों में प्रारंभिक से लेकर उच्च माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों शिक्षकेत्तर कर्मियों के आश्रितों को अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति की गई है. इसके तहत 1073 विद्यालय लिपिक एवं 541 विद्यालय परिचारी कुल 5614 आश्रितों की अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति हुई है.

पांचवें सक्षमता परीक्षा का ऑनलाइन आवेदन 09 जनवरी तक

विभाग ने स्पष्ट किया है कि नवसृजित सहायक शिक्षा विकास पदाधिकारी के 935 पदों पर नियुक्ति के लिए बीपीएससी को अधियाचना दी है. साथ ही विशेष विद्यालय अध्यापक के 7279 पद पर नियुक्ति की जाएगी. टीआरी 4 के तहत जिलों से रोस्टर क्लिरेंस किया जा रहे हैं. कहा गया है कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित अभी तक के चार चरणों के स्थानीय निकाय शिक्षक सक्षमता परीक्षा में 319747 शिक्षक अभ्यर्थी शामिल हुए. इसमें से 266786 शिक्षक अभ्यर्थी सफल घोषित हुए हैं. सक्षमता परीक्षा पांचवें के लिए ऑनलाइन आवेदन 09 जनवरी तक किया जा सकेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है