Darbhanga News: राजस्व कर्मचारी, आरओ व सीओ के सभी तरह के अवकाश रद्द
Darbhanga News:डीसीएलआर से कहा है कि अपने अनुमंडल क्षेत्र के अंचल कार्यालय में हो रहे कार्यों का अनुश्रवण करें.
Darbhanga News: दरभंगा. परिमार्जन प्लस, दाखिल खारिज एवं राजस्व महा अभियान के तहत प्राप्त आवेदनों के शत प्रतिशत निष्पादन को लेकर 31 दिसंबर तक सभी राजस्व कर्मचारी, आरओ एवं सीओ का सभी तरह का अवकाश रद्द कर दिया गया है. यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है. समाहर्ता सह जिला दंडाधिकारी कौशल कुमार ने पत्र जारी कर कहा है कि प्रत्येक दिन सुबह 09 बजे से रात नौ बजे तक सप्ताह में 06 दिन कार्यशील रहकर शत प्रतिशत कार्यों का गुणवत्ता पूर्ण निष्पादन करें. डीसीएलआर से कहा है कि अपने अनुमंडल क्षेत्र के अंचल कार्यालय में हो रहे कार्यों का अनुश्रवण करें. अपने पर्यवेक्षण में सभी कार्यों का शत प्रतिशत गुणवत्तापूर्ण निष्पादन करावें. निर्देश के अनुपालन में शिथिलता बरतने वाले पदाधिकारी व कर्मियों के विरुद्ध डीएम ने कार्रवाई की बात कही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
