Darbhanga News: जुलूस निकलने के एक दिन पूर्व सभी झांकियों की होगी जांच

Darbhanga News:ईद, चैती छठ, रामनवमी जुलूस एवं चैती दुर्गा पूजा शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने के लिए जिला शांति समिति की बैठक हुई.

By PRABHAT KUMAR | March 27, 2025 11:18 PM

Darbhanga News: दरभंगा. समाहरणालय में डीएम राजीव रौशन की अध्यक्षता में ईद, चैती छठ, रामनवमी जुलूस एवं चैती दुर्गा पूजा शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने के लिए जिला शांति समिति की बैठक हुई. डीएम ने शांति समिति के सदस्यों को झांकी के विषय वस्तु और स्लोगन को खुद देख लेने को कहा ताकि दूसरे की भावना आहत नहीं हो. थानाध्यक्षों को जुलूस निकलने के एक दिन पूर्व क्षेत्र की सभी झांकी की जांच कर आपत्तिजनक पोस्टर, बैनर व स्लोगन हटवाना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. सदर एसडीओ, एसडीपीओ एवं थानाध्यक्षों को सड़क किनारे रखे गिट्टी, बालू हटवाने को कहा. डीएम ने कहा कि पूर्व की भांति डीजे पर पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा. बिजली के लटके तार को दुरुस्त करने का निर्देश बिजली विभाग को दिया. नगर निगम को चैती छठ को लेकर घाटों की साफ-सफाई करा लेने को कहा.

साेशल मीडिया पर रहेगी नजर

डीएम ने अधिकारियों को सोशल मीडिया पर नजर रखने का निर्देश दिया. कहा कि अफवाह फैलाने वालों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी. जिलाधिकारी ने कहा कि अगले आदेश तक सभी पदाधिकारी एवं कर्मी की छुट्टी रद्द कर दी गयी है. उन्होंने नए जगह पर झंडा नहीं लगाने को लेकर शांति समिति के सदस्यों से अनुरोध किया.

24 घंटे सक्रिय रहेगा फायर बिग्रेड

डीएम ने फायर बिग्रेड को 24 घंटे सक्रिय रखने का निर्देश दिया. पथ निर्माण विभाग को नाला निर्माण के कार्य में निकले लोहा एवं सड़क को दुरुस्त कराने को कहा. सिविल सर्जन को प्रमुख स्थलों एवं डीएमसीएच में मेडिकल टीम पर्याप्त दवा, बैंडेज के साथ रखने एवं चार-पांच जगहों पर एंबुलेंस को अलर्ट मोड में रखने का निर्देश दिया. पीएचइडी को चापाकल दुरुस्त करवाने को कहा.

सदस्यों ने बैठक में रखे कई सुझाव

समिति के सदस्यों झांकी के विषय-वस्तु, पोस्टर, स्लोगन आदि की जांच कराने, बिजली के लटके तारों को ठीक करने, असामाजिक और शरारती तत्वों पर नजर रखने, अखाड़ा मिलान स्थल राम जानकी मंदिर, नाका नंबर 05 पर पुलिस की विशेष व्यवस्था, नाका 05 की सड़क के वाहनों के लिए अलग रूट की व्यवस्था करने, यातायात व्यवस्था दुरुस्त रखने, विभिन्न जगहों पर प्रकाश की विशेष व्यवस्था कराने, सड़क की साफ-सफाई एवं प्रमुख स्थलों पर पेयजल की व्यवस्था का सुझाव दिया. बैठक में मेयर अंजुम आरा, डिप्टी मेयर नाजिया हसन, सिटी एसपी अशोक कुमार चौधरी, नगर आयुक्त राकेश कुमार गुप्ता, अपर समाहर्ता राकेश कुमार रंजन, कुमार प्रशांत, एसडीओ सदर विकास कुमार, एसडीपीओ अमित कुमार आदि बैठक में मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है