Darbhanga News: पीएम की सभा में अलीनगर की होगी रिकार्ड भागीदारी
Darbhanga News:अलीनगर विधानसभा के भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक सोमवार को नरमा स्थित भाजपा के नेता संजय सिंह पप्पू के आवास पर हुई.
Darbhanga News: दरभंगा. अलीनगर विधानसभा के भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक सोमवार को नरमा स्थित भाजपा के नेता संजय सिंह पप्पू के आवास पर हुई. इसमें आगामी 24 अप्रैल को प्रस्तावित पीएम के कार्यक्रम की अबतक हुई तैयारी की समीक्षा की गयी. मौके पर पीएम की सभा में जाने वाले लोगों की सूची पंचायत स्तर से तैयार करने एवं वाहनों की सूची के साथ वाहन प्रभारी बनाये जाने के मुद्दे पर विस्तार से चर्चा हुई. बैठक में सांसद गोपालजी ठाकुर ने कहा कि कार्यक्रम का प्रस्तावित स्थल अलीनगर विधानसभा का सीमावर्ती क्षेत्र है. लिहाजा वहां के लोगों को अपने विशाल भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिए. मौके पर कार्यक्रम के विधानसभा प्रभारी एमएलसी लाल मोहन प्रसाद ने कहा कि यहां आने के बाद हुए विकास कार्यों को देखकर महसूस हो रहा है कि मिथिला के लोगों के लिए पीएम मोदी के मन में अगाध प्रेम है. उन्होंने एनडीए घटक दलों से समन्वयक बनाकर व्यापक भागीदारी का आह्वान किया. प्रदेश उपाध्यक्ष सरोज नंदन पटेल ने कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने के लिए जी-जान से जुट जाने की अपील की. संजय सिंह पप्पू ने कहा कि इस बार भी पीएम मोदी के कार्यक्रम में अलीनगर विधानसभा नया कीर्तिमान बनायेगा. लोगों में गजब का उत्साह दिख रहा है. मौके पर श्रवण चौधरी, मणिकांत मिश्र, माधव आजाद, धनपति ठाकुर, सुजित कुमार, लाल मुखिया, लालकांत झा, पुरुषोत्तम झा आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
