Darbhanga News: रजवा ग्यारी के धर्मबाबा स्थान में कलश यात्रा के साथ अखंड संकीर्तन आरंभ

Darbhanga News:रजवा-ग्यारी स्थित धर्मबाबा स्थान में 13 अगस्त तक अखंड संकीर्तन का आयोजन रविवार को शुरू हुआ.

By PRABHAT KUMAR | August 3, 2025 10:07 PM

Darbhanga News: बिरौल. रजवा-ग्यारी स्थित धर्मबाबा स्थान में 13 अगस्त तक अखंड संकीर्तन का आयोजन रविवार को शुरू हुआ. इसे लेकर सुबह आठ बजे कलश शोभा यात्रा निकाली गयी. इसमें 151 कन्याओं ने भाग लिया. कन्याएं सिर पर कलश लेकर धर्मबाबा स्थान से हनुमाननगर, घोरसर, बिरौल होते हुए रामनगर दुर्गा मंदिर पहुंची. वहां तालाब से पवित्र जल लेकर पुनः धर्म बाबा स्थान लौटी, जहां कलश स्थापना के साथ नवाह संकीर्तन विधिवत शुरु किया गया. 11 दिनों तक चलने वाले इस धार्मिक आयोजन में प्रतिदिन श्रीराम नाम संकीर्तन का आयोजन होगा. संध्या आरती के पश्चात झांकी प्रस्तुत की जाएगी. इसमें श्रीरामचरित मानस के प्रसंग, भगवान हनुमान की लीला तथा भक्ति गीतों को झांकी के रूप में दिखाया जाएगा. इसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए. मौके पर धर्मवीर सिंह, शशिकांत चौपाल, सुजीत राय, सियावर सिंह, अजय सिंह, राजेश सिंह, मृत्युंजय सिंह व अन्य ग्रामीण उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है