Darbhanga news: ठंड से होने वाले प्रतिकूल मौसम से पूर्व ही बाधित होने लगा विमानों का आवागमन

Darbhanga news: कड़ाके की ठंड शुरू होने से पहले ही दरभंगा हवाई अड्डे से विमानों का आवागमन प्रभावित होने लगा है.

By PRABHAT KUMAR | December 3, 2025 10:13 PM

Darbhanga news: दरभंगा. कड़ाके की ठंड शुरू होने से पहले ही दरभंगा हवाई अड्डे से विमानों का आवागमन प्रभावित होने लगा है. जानकारी के अनुसार बुधवार को दिल्ली का दो और मुंबई का एक फ्लाइट कैंसिल हो गया. इससे यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. पिछले कुछ दिनों से लगातार उड़ानें प्रभावित हो रही है. एयरपोर्ट से नागरिक उड़ान प्रारंभ होने के पांच साल बाद भी बुनियादी सुविधाओं की भारी कमी है. इसका असर हवाई अड्डे के प्रदर्शन पर पड़ रहा है. विदित हो कि आठ नवंबर 2020 को दरभंगा से घरेलू उड़ान सेवा की शुरुआत की गयी थी.

दिल्ली, मुंबई, कोलकाता व हैदराबाद के लिए दी गयी सेवा

बुधवार को दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और हैदराबाद के लिए सेवा दी गयी. लेकिन, अनियमित संचालन और बार-बार होने वाले कैंसिलेशन ने यात्रियों की मुश्किलें बढ़ी रही. कुल 10 विमानों का ही आवागमन हो सका, जबकि स्लॉट के हिसाब से इससे कहीं अधिक उड़ानें प्रस्तावित थी. विमानन कंपनियों के अनुसार ऑपरेशन इस्सू के कारण फ्लाइट को कैंसिल करना पड़ा, लेकिन यात्रियों को पूर्व में सूचित कर दिया गया था.

एप्रन में जगह नहीं होने से विमानों को लगाना पड़ता चक्कर

यात्रियों के अनुसार रनवे विस्तार, पर्याप्त एप्रन स्पेस और रात्रिकालीन संचालन की आवश्यक सुविधाएं अब भी अधूरी है. ऐसे में उड़ानों का शेड्यूल प्रभावित होना आम बात हो गई है. कई बार विमान आसमान में चक्कर काटते रहते हैं. इससे न केवल समय की बर्बादी होती है, बल्कि आर्थिक नुकसान भी उठाना पड़ता है. विदित हो कि दरभंगा हवाई अड्डा पर केवल दो विमानों के ठहराव के लिये एप्रन की सुविधा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है