Darbhanga News: ब्रिटेन के साथ मुक्त व्यापार समझौता मखाना के अंतरराष्ट्रीय व्यापार के लिए वरदान: सांसद

Darbhanga News:मिथिला के मखान की वैश्विक पहचान विस्तार लेती जा रही है.

By PRABHAT KUMAR | July 26, 2025 10:40 PM

Darbhanga News: दरभंगा. मिथिला के मखान की वैश्विक पहचान विस्तार लेती जा रही है. केंद्र सरकार इसे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रसंस्कृत कृषि उत्पाद के रूप में लोकप्रिय बनाने के लिए संवेदनशील है. शनिवार को सांसद गोपालजी ठाकुर ने ये बातें पीएम मोदी द्वारा मॉरीशस के पीएम को मखान भेंट करने तथा इसके वैज्ञानिक तत्वों की सार्वजनिक रूप से सराहना करने पर खुशी जाते हुए कही. कहा कि यह एनडीए सरकार की मखान के प्रति संवेदनशीलता का उदाहरण है. मखाना अनुसंधान केंद्र में वैज्ञानिकों के साथ समीक्षा करने के बाद उन्होंने कहा कि एक करोड़ 20 लाख रुपए की लागत से कार्यशाला भवन का निर्माण यहां हो रहा है. लगभग आठ करोड़ रुपए की लागत से निर्माणाधीन आवासीय भवन, चारदीवारी, सड़क तथा आवासीय व प्रशासनिक भवन के नवीनीकरण का कार्य चल रहा है. कहा कि भारत और ब्रिटेन के बीच मुक्त व्यापार समझौता मखाना के अंतरराष्ट्रीय व्यापार के लिए वरदान साबित होगा. ब्रिटेन, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और खाड़ी के देशों में मखाना की मांग बढ़ रही है. इसमें राष्ट्रीय मखाना अनुसंधान केंद्र की भी अहम भूमिका है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है