Darbhanga News : कमीशन घटाने के खिलाफ अभिकर्ताओं ने बैठक कर उठायी आवाज

एलआइसी द्वारा अभिकर्ता का कमीशन घटाने के विरोध में बैठक की गयी. इसमें कहा गया कि स्टाफ के वेतन में वृद्धि की जाती है, लेकिन एजेंट का कमीशन घटाया जा रहा है.

By GAJENDRA KUMAR | January 16, 2026 10:38 PM

Darbhanga News : दरभंगा. एलआइसी द्वारा अभिकर्ता का कमीशन घटाने के विरोध में बैठक की गयी. इसमें कहा गया कि स्टाफ के वेतन में वृद्धि की जाती है, लेकिन एजेंट का कमीशन घटाया जा रहा है. कमीशन के साथ-साथ पॉलिसी होल्डर का बोनस भी घटा दिया गया है. बीमा राशि 02 लाख कर दिया गया है, जिससे गरीबी रेखा के नीचे वाले लोग पॉलिसी नहीं ले पा रहे हैं. बैठक में संगठन के दरभंगा शाखा के अध्यक्ष अमर किशोर झा, सचिव चंद्र मोहन झा, मनोज कुमार, संतोष कुमार झा, कमर रेहान, राजेश रंजन, सदानंद झा, सुमन जी सुमन, राजकुमार महतो, ईस्ट सेंट्रल जोन के उपाध्यक्ष प्रमोद कुमार झा, रमेश चंद्र लाल दास, संतोष कुमार ठाकुर, गोपाल ठाकुर, सुभाष चंद्र झा, अशोक चौधरी, मो. फजले करीम आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है