Darbhanga News: आधुनिक कार्गो हब, लॉजिस्टिक्स पार्क और पांच सितारा होटलों के साथ एरोसिटी का मार्ग होगा प्रशस्त- संजय झा

Darbhanga News:इससे आधुनिक कार्गो हब, लॉजिस्टिक्स पार्क और पांच सितारा होटलों के साथ एरोसिटी का मार्ग प्रशस्त होगा.

By PRABHAT KUMAR | January 13, 2026 10:27 PM

Darbhanga News: दरभंगा. राज्य सभा सांसद सह जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार झा ने कहा है कि गर्व है कि मिथिला क्षेत्र को एक और बढ़ावा देने में, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दरभंगा हवाई अड्डे के पास कार्गो और रसद हब के लिए भूमि अधिग्रहण को मंजूरी दी है. 138 करोड़ रुपये की मुआवजा राशि के साथ 50 एकड़ से अधिक भूमि अधिग्रहित की जायेगी. इससे आधुनिक कार्गो हब, लॉजिस्टिक्स पार्क और पांच सितारा होटलों के साथ एरोसिटी का मार्ग प्रशस्त होगा. इससे क्षेत्र में पर्यटन और विकास को बढ़ावा देने के अलावा कई रोजगार के अवसर उत्पन्न होंगे. कहा कि यह दरभंगा हवाई अड्डे पर घरेलू एयर कार्गो टर्मिनल के लिए एएआइ कार्गो लॉजिस्टिक्स एंड एलाइड सर्विसेज कंपनी लिमिटेड (एआइसीएलएस) द्वारा पहले 8.5 करोड़ रुपये की मंजूरी के बाद है. यह मिथिला और उत्तर बिहार के लिए रोजगार, संपर्क और आर्थिक विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है