Darbhanga news: लगातार दूसरे दिन अतिक्रमण के खिलाफ चला प्रशासनिक अभियान

Darbhanga news:नगर पंचायत कमतौल-अहियारी में अतिक्रमण मुक्ति अभियान के दूसरे दिन मंगलवार को भी बुल्डोजर चलाया गया.

By PRABHAT KUMAR | January 6, 2026 9:50 PM

Darbhanga news: कमतौल. नगर पंचायत कमतौल-अहियारी में अतिक्रमण मुक्ति अभियान के दूसरे दिन मंगलवार को भी बुल्डोजर चलाया गया. नप के कार्यपालक पदाधिकारी प्रिंसी कुमारी के नेतृत्व में थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर संजीव कुमार चौधरी, स्वच्छता पदाधिकारी आकाश कुमार, नगर प्रबंधक मृत्युंजय कुमार, पुअनि जयप्रकाश साह, पुअनि अख्तर अंसारी, अंचल अमीन अजय कुमार, नगर पंचायत अमीन धीरज भारद्वाज, आइटी ब्याॅय दीपक कुमार, मनोज कुमार सहित सशस्त्र बल शामिल थे. मध्य विद्यालय कन्या से मुख्य चौराहा के दोनों ओर गांधी चौक से पीएनबी चौक तक अवैध अस्थायी अतिक्रमण हटाया गया. इस दौरान स्थायी अतिक्रमण करने वाले 19 लोगों का प्रति व्यक्ति दो हजार की दर से यानी 38 हजार रुपये का चालान काटा गया. साथ ही जल्द से जल्द निर्धारित समय के अंदर अतिक्रमण हटा लेने का निर्देश दिया गया. प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाने में होने वाले व्यय की वसूली किये जाने की चेतावनी दी गयी. लोगों ने प्रशासन को स्वयं यथाशीघ्र सरकारी जमीन को अतिक्रमण मुक्त कर देने को आश्वस्त किया. कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि अतिक्रमण मुक्त अभियान चलता रहेगा. अमीनों द्वारा मापी के बाद चिन्ह लगाया जायेगा. अतिक्रमणकारी को एक निश्चित अवधि में जगह खाली कर देना होगा. समयावधि में अतिक्रमण नहीं हटाने पर बुल्डोजर से हटाया जायेगा. वहीं खाली कराये गये जगह पर दुबारा अतिक्रमण करते पाए जाने पर चालान काटा जायेगा. इधर अतिक्रमण मुक्त अभियान से आमलोगों में खुशी का माहौल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है