Darbhanga News: जलसंकट गहराया, प्रशासन ने टैंकर से शुरू की जलापूर्ति
Darbhanga News:भू-गर्भीय जलस्तर के नीचे खिसक जाने के कारण मुख्यालय रनवे, केवटी सहित दर्जनों गांव में चापाकलों ने पानी देना बंद कर दिया है.
Darbhanga News: केवटी. भू-गर्भीय जलस्तर के नीचे खिसक जाने के कारण मुख्यालय रनवे, केवटी सहित दर्जनों गांव में चापाकलों ने पानी देना बंद कर दिया है. लिहाजा पेयजल संकट उत्पन्न हो गया है. केवटी निवासी दिनेश प्रसाद गुप्ता, राजेश प्रसाद गुप्ता, रनवे निवासी राजा गुप्ता, पशुपति प्रसाद गुप्ता सहित दर्जनों लोगों ने बताया कि चापाकल सूखने से काफी परेशानी बढ़ गयी है. मुख्यालय से महज डेढ़ किमी की दूरी पर नल-जल की जलमीनार है, पर जलापूर्त्ति नहीं हो रही. अगर इसे चालू कर दिया जाता तो मुख्यालय के आसपास के गांव के जलसंकट का सामाधान हो सकता है. इधर बीडीओ रूखसार ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के माधोपट्टी, कर्जापट्टी, शेखपुर दानी तथा कोठिया पंचायत में पेयजल संकट को देखते हुए ट्रैक्टर पर टैंकर रख जलापूर्ति करायी जा रही है. साथ ही मुखिया को पंचायत में कम से कम दो बोरिंग सार्वजनिक स्थल पर लगवाकर तत्काल जल संकट को दूर करने के लिए कहा गया है. पंचायत में गुरुवार को टैंकर आने के बाद स्थानीय लोगों ने पानी लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
