Darbhanga News: दरभंगा में आतंकी नेटवर्क को खंगाले प्रशासन -गोपालजी

Darbhanga News:सांसद गोपालजी ठाकुर ने कहा कि मिथिला क्षेत्र सदैव शांति और सद्भाव का केंद्र रहा है,

By PRABHAT KUMAR | May 9, 2025 10:55 PM

Darbhanga News: दरभंगा. सांसद गोपालजी ठाकुर ने कहा कि मिथिला क्षेत्र सदैव शांति और सद्भाव का केंद्र रहा है, लेकिन हाल के दिनों में जिस तरह दरभंगा और आसपास के क्षेत्र में आतंकी संगठनों की गतिविधि बढ़ी है तथा धर्म आधारित घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है, वह चिंतनीय है. जाले प्रखंड की घटना इसका ताजा उदाहरण है. शुक्रवार को बलभद्रपुर स्थित संसदीय कार्यालय में जनता दर्शन कार्यक्रम में आए पार्टी नेताओं, क्षेत्र के बुद्धिजीवियों व जनप्रतिनिधियों के साथ चर्चा के क्रम में सांसद सह लोकसभा में भाजपा सचेतक ठाकुर ने जाले की घटना पर चिंता प्रकट करते हुए कहा कि जिला में इस तरह की घटनाओं पर नजर रखने की जरूरत है. देश की वर्तमान स्थिति के लिए पाक परस्त आतंकी संगठनों को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि भारत में रहने वाले सभी जाती और धर्म के लोगों के लिए देश की संप्रभुता और सम्मान सर्वोच्च है. इसका सबको खयाल रखना होगा. उन्होंने प्रशासन से जिला में आतंकी नेटवर्क को खंगालने के लिए भी कहा. मौके पर संजीव साह, उदयशंकर चौधरी, सोनी पूर्वे, संतोष सिंह, विकास रजक, सुनील कुंवर, सुबोध चौधरी, मुनींद्र यादव, बबलू पंजियार, विकास विवेक चौधरी, आशुतोष झा, पुरुषोत्तम सिंह, जदयू की निर्मला राय आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है