Darbhanga News: दरभंगा एयरपोर्ट से रात में भी विमान सेवा संचालन को लेकर गतिविधि तेज

Darbhanga News:दरभंगा एयरपोर्ट से रात में भी विमानों के परिचालन की सुविधा विकसित करने को लेकर विभागीय कवायद तेज हो गयी है.

By PRABHAT KUMAR | November 11, 2025 10:56 PM

Darbhanga News: दरभंगा. दरभंगा एयरपोर्ट से रात में भी विमानों के परिचालन की सुविधा विकसित करने को लेकर विभागीय कवायद तेज हो गयी है. भारतीय वायुसेना और एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया उड़ान शुरू किये जाने से पूर्व का काम तेजी से कर रहा है. रनवे पर केट टू लाइट इंस्टालेशन का कार्य अंतिम चरण में है. चालू माह के अंत तक काम पूरा होने की संभावना है. 900 मीटर रनवे में से 300 मीटर हिस्से में लाइट लगाने का कार्य पूरा हो चुका है. शेष 600 मीटर में काम तेजी से जारी है. रात में विमान सेवा के मद्देनजर अतिरिक्त मैन पावर की मांग की गयी है. एयरपोर्ट सूत्रों के अनुसार केट टू लाइट इंस्टालेशन के बाद रात के समय विमानों का परिचालन संभव हो सकेगा. अभी एयरपोर्ट से केवल दिन में ही विमानों का परिचालन होता है. लाइटिंग सिस्टम का काम पूरा होते ही विमानों के संचालन की अवधि बढ़ेगी. इससे यात्रियों को देर शाम या रात की फ्लाइट सुविधा भी मिल सकेगी.

एयरफोर्स ने एयरपोर्ट पर रात्रि सेवा संचालन के प्रस्ताव को देखते हुये हेड क्वार्टर को रिपोर्ट भेज दी है. रिपोर्ट में एयर ट्रैफिक कंट्रोल, फायर फाइटिंग, सिक्योरिटी और टेक्निकल सपोर्ट से जुड़े अतिरिक्त स्टाफ की मांग की गई है. रात में उड़ान के लिए सुरक्षा, नेविगेशन और इमरजेंसी सेवाओं की पूरी व्यवस्था आवश्यक बतायी गयी है.

रोजाना दो हजार से अधिक यात्री करते सफर

दरभंगा एयरपोर्ट बिहार का एक प्रमुख हवाई अड्डा बन चुका है. यहां से रोजाना दिल्ली, मुंबई, कोलकाता व हैदराबाद के लिए उड़ानें संचालित होती है. प्रतिदिन 2000 से अधिक लोग आवागमन करते हैं. रात में उड़ान की सुविधा शुरू होने से यात्रियों को न केवल अधिक विकल्प मिलेंगे, बल्कि दरभंगा एयरपोर्ट की क्षमता और महत्व और बढ़ जाएगा. बता दें कि पांच साल पहले आठ नवंबर 2020 को दरभंगा से घरेलू उड़ान सेवा की शुरुआत की गयी थी.

नये निदेशक ने एयरपोर्ट के विकास कार्य की गति देने का दिया भरोसा

दरभंगा एयरपोर्ट के नए निदेशक दिलीप कुमार ने एयरपोर्ट के विकास कार्यों की गति देने का भरोसा दिया है. यहां कार्यभार संभालने के बाद कहा कि यात्रियों की सुविधाओं में लगातार सुधार किया जा रहा है. लाइटिंग सिस्टम, पार्किंग एरिया, प्रतीक्षालय और सुरक्षा मानकों पर विशेष ध्यान है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है