Darbhanga News: महावीरी झंडा महोत्सव में किसी पार्टी अथवा प्रत्याशी का झंडा, बैनर-पोस्टर लाने पर हाेगी कार्रवाई
Darbhanga News:महावीरी झंडा महोत्सव को लेकर शनिवार को दोघरा स्थित बुनियादी विद्यालय में शांति समिति की बैठक प्रभारी बीडीओ मनोज कुमार की अध्यक्षता में हुई.
Darbhanga News: जाले. आगामी 29 अक्तूबर को दोघरा में होने वाले 59वां महावीरी झंडा महोत्सव को लेकर शनिवार को दोघरा स्थित बुनियादी विद्यालय में शांति समिति की बैठक प्रभारी बीडीओ मनोज कुमार की अध्यक्षता में हुई. संचालन एसडीपीओ सदर-टू शुभेंद्र कुमार सुमन ने किया. बैठक में दोघरा, लतराहा, नगरडीह, चकमिल्की व पड़ोसी जिला सीतामढ़ी के नानपुर थाना क्षेत्र के सौरिया महावीरी झंडा पूजा समिति के सदस्य सहित गणमान्य लाेगों ने हिस्सा लिया. मौके पर एसडीपीओ सदर-टू ने कहा कि आगामी छह नवंबर को विधानसभा चुनाव को लेकर आचार संहिता लगा हुआ है. महावीरी झंडा महोत्सव मेला के दौरान किसी भी पार्टी अथवा प्रत्याशी का झंडा, बैनर-पोस्टर आदि नहीं लाना है. ऐसा करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने सभी से शांति एवं सुव्यवस्थित होकर पर्व मनाने की अपील की. मौके पर थानाध्यक्ष संदीप कुमार पाल, बीस सूत्री अध्यक्ष धीरेंद्र कुमार, दोघरा मुखिया प्रतिनिधि अवधेश साह, सरपंच प्रतिनिधि सह दोघरा महावीरी झंडा समिति के उपाध्यक्ष नागेंद्र यादव, काजी-बहेड़ा के पूर्व मुखिया महेश प्रसाद, दोघरा के पूर्व मुखिया सरफराज अहमद सहित पूजा समिति के सदस्यगण व दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
