Darbhanga News: 15 दिन बाद फिर होगी जांच, संचिकाएं त्रुटिपूर्ण मिलने पर होगी कार्रवाई: जगुनाथ रेड्डी

Darbhanga News:एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जला रेड्डी ने गुरुवार को बहेड़ा सर्किल इंस्पेक्टर कार्यालय का निरीक्षण किया.

By PRABHAT KUMAR | November 20, 2025 10:27 PM

Darbhanga News: बेनीपुर. एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जला रेड्डी ने गुरुवार को बहेड़ा सर्किल इंस्पेक्टर कार्यालय का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने सर्किल इंस्पेक्टर मुरलीधर साह को लंबित कांडों का शीघ्र निष्पादन करने का निर्देश दिया. वहीं डेली रिपोर्ट, हत्या, डकैती, लूट सहित अन्य पंजियों का अवलोकन किया. इसमें काफी त्रुटियां पायी. इसपर उन्होंने नाराजगी जाहिर करते हुए इंस्पेक्टर साह को 15 दिनों के अंदर सभी पंजियों को अपडेट करने का निर्देश दिया. कहा कि पुनः 15 दिनों के बाद स्वयं या किसी अन्य पदाधिकारी से जांच करायी जायेगी. इसमें पंजी सही नहीं मिलने पर विभागीय कार्रवाई के लिए लिखा जायेगा. इसके अलावा क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी की घटना के संबंध में उन्होंने एसडीपीओ वासुकीनाथ झा को अविलंब टीम का गठन कर अपराधियों को चिन्हित करने का निर्देश दिया. चोरी की घटना रोकने के लिए रात्रि गश्ती को और बेहतर ढंग से कराने की बात कही. इस दौरान एसडीपीओ झा के अलावा निरीक्षी पदाधिकारी पंकज कुमार भी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है