Darbhanga News: ड्यूटी से गायब रहने वाली आठ महिला सिपाहियों पर होगी विभागीय कार्रवाई

Darbhanga News:बिहार सशस्त्र पुलिस बल की आठ महिला सिपाही को ड्यूटी से गायब रहना महंगा पड़ गया.

By PRABHAT KUMAR | October 22, 2025 6:01 PM

Darbhanga News: दरभंगा. बिहार सशस्त्र पुलिस बल की आठ महिला सिपाही को ड्यूटी से गायब रहना महंगा पड़ गया. सभी को निलंबित करते हुए विभागीय कार्रवाई के लिए प्रतिवेदन भेजा गया है. एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी ने बताया कि दीपावली, काली पूजा व छठ पर्व को लेकर विश्वविद्यालय थाना में बिविसपु-13 की महिला सिपाही कंचन कुमारी, सुरुचि कुमारी, संगीता कुमारी, बाबुल कुमारी, रैयाम थाना में बिविसपु-13 की महिला सिपाही श्वेता कुमारी, कोमल कुमारी, नीतु कुमारी व बहादुरपुर थाना में ममता कुमारी को विभिन्न जगहों पर ड्यूटी के लिए प्रतिनियुक्त किया गया था. संबंधित थानाध्यक्ष के औचक निरीक्षण के क्रम में ये सभी महिला सिपाही कर्तव्य स्थल पर अनुपस्थित पायी गयी. सभी के विरुद्ध संबंधित थानाध्यक्ष की ओर से एसएसपी को प्रतिवेदन दिया गया. प्रतिवेदन के आधार पर एसएसपी ने सभी के विरुद्ध यह कार्रवाई की है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है