सोशल मीडिया पर शिक्षा विभाग के खिलाफ टिप्पणी करने वाले शिक्षकों पर होगी सख्त कार्रवाई
सोशल मीडिया पर विभाग के विरुद्ध टिप्पणियां करने तथा शिकायतें दर्ज करने की प्रवृत्ति पर रोक लगाने का शिक्षा विभाग ने आदेश जारी किया है.
दरभंगा. सोशल मीडिया पर विभाग के विरुद्ध टिप्पणियां करने तथा शिकायतें दर्ज करने की प्रवृत्ति पर रोक लगाने का शिक्षा विभाग ने आदेश जारी किया है. प्राथमिक शिक्षा निदेशक साहिला ने डीइओ को जानकारी दी है कि प्राथमिक, मध्य, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों के कतिपय शिक्षक विभागीय नीतियों एवं कार्य प्रणालियों के विरुद्ध सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (फेसबुक, युट्यूब, एक्स, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप आदि) पर अनुचित टिप्पणी एवं वीडियो पोस्ट कर रहे हैं. यह आचरण न केवल सेवा नियमों के विरुद्ध है, बल्कि इससे शिक्षा विभाग की गरिमा एवं प्रतिष्ठा पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है. प्रधानाध्यापक एवं शिक्षकों को निर्देशित करने को कहा है कि वे विभागीय शिकायत अथवा सुझावों के लिए विभाग द्वारा स्थापित टोल फ्री शिकायत निवारण नंबरों का प्रयोग करें. किसी भी परिस्थिति में वे सोशल मीडिया पर विभाग की नीतियों के संबंध में सार्वजनिक टिप्पणी, वीडियो अपलोड या चैनल संचालित नहीं करें. आदेश का अनुपालन नहीं करने वाले शिक्षकों के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई करने को कहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
