Darbhanga News: धोखाधड़ी व नशीले पदार्थ की तस्करी में समस्तीपुर से आरोपित गिरफ्तार

Darbhanga News:पुलिस ने शनिवार की देर शाम धोखाधड़ी व मद्य पदार्थों के व्यापार में संलिप्त अभियुक्त मुकेश कुमार महतो को गिरफ्तार कर लिया.

By PRABHAT KUMAR | November 23, 2025 9:52 PM

Darbhanga News: सदर. भालपट्टी पुलिस ने शनिवार की देर शाम धोखाधड़ी व मद्य पदार्थों के व्यापार में संलिप्त अभियुक्त मुकेश कुमार महतो को गिरफ्तार कर लिया. लंबे समय से पुलिस को उसकी तलाश थी. पुलिस सूत्रों के अनुसार धराया अभियुक्त समस्तीपुर जिलान्तर्गत विभूतिपुर थाना क्षेत्र के बेलसंड का निवासी है. उसपर धोखाधड़ी सहित प्रतिबंधित मद्य पदार्थों के व्यापार में संलिप्त होने का आरोप है. भालपट्टी थानाध्यक्ष ने बताया कि अभियुक्त से पूछताछ की जा रही है. उसके नेटवर्क एवं संभावित सहयोगियों की जानकारी एकत्र की जा रही है. आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी कर उसे न्यायालय में प्रस्तुत किया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है