Darbhanga News: अतिक्रमण खाली कराने गये पुलिसकर्मी के साथ मारपीट का आरोपित गिरफ्तार
Darbhanga News:बहेड़ा थाना छात्र के दीपाटोल में न्यायालय के आदेश पर अतिक्रमण खाली कराने पहुंची पुलिस व अंचल कर्मी के साथ की गयी थी.
Darbhanga News: बेनीपुर. बहेड़ा थाना छात्र के दीपाटोल में न्यायालय के आदेश पर अतिक्रमण खाली कराने पहुंची पुलिस व अंचल कर्मी के साथ की गयी थी. इस मामले में पुलिस ने एक नामजद अभियुक्त को गिरफ्तार कर बुधवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. थानाध्यक्ष चंद्रकांत गौरी ने बताया कि बेनीपुर दीपाटोल में न्यायालय के आदेश पर अंचल प्रशासन के साथ अतिक्रमण खाली कराने के दौरान पुलिस के साथ मारपीट मामले के आरोपित अतिक्रमणकारी राम गोविंद यादव को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. उन्होंने बताया कि दूसरी ओर बलहा निवासी सरोज कुमार हजारी, रमौली निवासी संतोष राम व दीपक राम को नशे की हालत में गिरफ्तार कर उसे भी उत्पाद न्यायालय भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
