Darbhanga News: आज से छह नवंबर तक निजी विद्यालयों में शैक्षणिक कार्य स्थगित
Darbhanga News:डीएम कौशल कुमार के आदेश से डीइओ केएन सदा ने सभी निजी विद्यालयों में शैक्षणिक कार्य छह नवंबर तक स्थगित कर दिया है.
Darbhanga News: दरभंगा. विधानसभा चुनाव को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम कौशल कुमार के आदेश से डीइओ केएन सदा ने सभी निजी विद्यालयों में शैक्षणिक कार्य छह नवंबर तक स्थगित कर दिया है. साथ ही सभी निजी स्कूलों से कहा है कि अपने-अपने विधानसभा के निर्वाची पदाधिकारी को विद्यालय का वाहन तीन नवंबर को उपलब्ध करा दें. कहा है कि यातायात व्यवस्था के दृष्टिकोण से चार नवंबर से छह नवंबर तक विद्यालय का शैक्षणिक कार्य स्थगित रखने का आदेश जारी किया गया है.
शहर में मतदान केंद्रों पर मोबाइल रखने के लिए 267 शिक्षक प्रतिनियुक्त
दरभंगा. शहरी विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्रों पर 267 शिक्षकों को मतदाताओं का मोबाइल रखने के लिये प्रतिनियुक्त किया गया है. प्रतिनियुक्ति आदेश नगर की बीइओ करुणा कश्यप ने जारी किया है. उन्होंने नगर क्षेत्र में पड़ने वाले मतदान केंद्र संख्या 88 से 354 तक के लिए शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
